RANCHI: सदर हास्पिटल में तैनात सिक्योरिटी गा‌र्ड्स को पिछले चार महीने से पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में अब वे अपने और परिवार के लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं कुछ महिला गा‌र्ड्स तो कर्ज लेकर अपना घर चला रही हैं। इसके बावजूद एजेंसी गा‌र्ड्स को पेमेंट नहीं कर रही है। बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद जल्दी ही पेमेंट करने का आश्वासन उन्हें दिया जाता है। इसी चक्कर में चार महीने बीत चुके हैं। इतना ही नहीं, गा‌र्ड्स के पीएफ और इएसआइ का भी कोई हिसाब नहीं है। जबकि पीएफ इएसआइ के नाम पर उनके पेमेंट से काफी पैसा काट लिया जाता है। इसके अलावा गा‌र्ड्स को उनकी योग्यता के आधार पर भी पेमेंट एजेंसी नहीं दे रही है। जबकि सीएम ने कैटेगरी के आधार पर पेमेंट करने का आदेश दिया था। बताते चलें कि सदर हास्पिटल में सिक्योरिटी की जिम्मेवारी एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कारपोरेशन को दी गई है।