रांची(ब्यूरो)। अगर आप रांची में एटीएम से कैश निकालते हैैं तो यह खबर आपके लिए है। रांची के अलग-अलग लोकेशन पर स्थित विभिन्न एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल रांची के अलग-अलग एटीएम में लगातार कुछ न कुछ आपराधिक वारदात हो रहे हैं। कभी साइबर फ्रॉड तो कभी एटीएम चोरी। अब एटीएम के अंदर ही ग्राहक से लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। रांची में एसबीआई को छोड़कर शायद ही किसी दूसरे बैैंक के एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड है। इसका फायदा अपराधिक छवि वाले लोग उठा रहे हैं। ये लोग एटीएम सेंटर के आस-पास मंडराते रहते हैं। जैसे ही कोई परेशान दिखता है उनकी मदद के लिए पहुंच जाते हैैं और मदद की आड़ में ये आम लोगों को लूट लेते हैं।

उड़ा लेते हैं गाढ़ी कमाई

एटीएम के आस-पास घूमने वाले साइबर फ्रॉड मशीन में छेड़छाड़ कर देते है। जिससे पैसे निकालते समय लोगों का एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस जाता है। इसके बाद हमदर्द बन कर ये लोग सेंटर में जाते हैं और चुपके से कार्ड बदल लेते हैं। कुछ देर बाद मशीन से पैसे निकाल कर गायब हो जाते हैं। सिटी में दर्जनों ऐेसे मामले आए हैं, जिनमें कार्ड फंसने के बाद लोग ठगी के शिकार हुए हैं। पिछले दिनों रांची के एक एटीएम में साइबर ठगी का मामला भी सामने आया था और इसके पीछे बिहार के गिरोह का एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा जो एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ किया करता था।

एटीएम के बाहर गार्ड नहीं

रांची के एटीएम चोरों के निशाने पर हैं, लेकिन न तो बैंक प्रबंधन और न ही पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है। चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिर भी शहर के एटीएम लावारिस हालत में पड़े हुए हंै। एसबीआई को छोड़ अन्य किसी भी बैंक के एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते। चोरी और ठगी की घटनाओं से शहर के लोग सहम गये हैं। एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण चोर आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैैं। एटीएम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में असमर्थ हैं।

केस 1

अरगोड़ा में रहनेवाली नीलू कुमारी का एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों ने 41 हजार रुपए निकाल लिए। नीलू अपने फ्रेंड के साथ अरगोड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रही थी। दो युवक अचानक एटीएम आए और युवती से एटीएम कार्ड ले लिया। युवती ने जब एटीएम कार्ड की मांग की तो युवकों ने दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया।

केस 2

लाह कोठी के रहने वाले 64 वर्षीय शिवपूजन शर्मा ग्लैक्सिया मॉल के नजदीक एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गये थे। एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदलकर लगभग 1,07,000 रुपये की निकासी कर ली। काशीनाथ ने इस संबंध में सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन ठग अब तक पकड़े नहीं गए।

सुरक्षा के लिए करें यह काम

-अपने एटीएम का पासवर्ड और 16 डिजिट का नंबर अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं।

-एटीएम का इस्तेमाल करना हो तो बगैर गार्ड वॉले एटीएम से परहेज करें।

-एटीएम में प्रवेश करते समय थोड़े चौकन्ने रहें और आसपास नजर रखें कि कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां मौजूद तो नहीं है।

(पुलिस से बातचीत पर आधारित)