रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस यूनिट्स, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और प्राचार्य डॉ मनोज कुमार तथा नीलांबर चौधरी और सुरसुरी देवी जनकल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान से एलपी पब्लिक स्कूल मे एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता डॉ ज्ञान रंजन, ऑर्थोपेडिक सर्जन द्वारा गई। शिविर में आए सभी लोगों का ब्लड प्रेशर, पल्स, शुगर इत्यादि की नि:शुल्क जॉच की गई तथा गंभीर पाए जाने पर उन्हें परामर्श के लिए रिम्स में भेजा गया।

कैंप कराने का आश्वासन

इस शिविर में एनएसएस टीम लीडर्स शिवम और अमीत के अंतर्गत अनेक एनएसएस स्वयसेवकों कामिनी, रिंकी, अमलेश, हर्षानंद, पियूष ने अपनी भागीदारी निष्ठा से निभाई। इसी दौरान हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार के निदेशक नीरज कुमार भी उपस्थित थे। इस कैंप के दौरान आईयक्यूएसी के मेंबर सेक्रेटरी डॉ आर आर शर्मा भी उपस्थित रहे और कैंप का संचालन सफलता पूर्वक करने के लिए एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर्स अनुभव चक्रवर्ती, जय प्रकाश रजक, ज्योति किंद्दो और एलपी पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ जितेंद्र का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान मारवाड़ी के कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने आगे इस प्रकार का कैंप कॉलेज और उसके आस पास के इलाकों में करवाए जाने की बात कही।

654 एलईडी टच स्क्रीन से पढ़ाई शुरू

रांची के फिरायालाल पब्लिक स्कूल में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी क्लास रूम में 65 इंचकी एलईडी टच स्क्रीन की सुविधा अब यहां के विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी गई है,यह जानकारी प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने दी और कहा कि ज्ञान औरतकनीक के उन्नत सामंजस्य से यहां के ब'चे अब और भी नईऊंचाईयों को छू सकेंगे.सभी क्लास रूम मेंलगे हुए स्मार्ट लर्निंग स्क्रीन से पूरी दुनिया की नवीनतम जानकारी इन्हें अब एक क्लिक पर मिलेगी.कोरोना काल में ही विद्यालय प्रबंधन समिति और मैंने यह महसूस किया कि स्क्रीन पर आते ऑडियो-वीडियो को शिक्षण से जोडऩे से ब'चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और रिजल्ट भी बहुत अ'छा आता है।

विशेष ट्रेनिंग दी गई है

यही कारण है कि सभी क्लास रूम में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.वैसे तो कोरोना काल से ही आनलाईन शिक्षण में यहां के शिक्षक की शिक्षण पद्धति उ'चस्तरीय रही है, इसके बावजूद स्मार्ट लर्निंग एजुकेशन के लिए यहां के शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कन्टेंट और क्वालिटी का उचित एवं अभिनव प्रयोग कर सकें। ब्लैक बोर्ड के स्थान पर बड़ेस्क्रीन पर पढ़ाई,वाई फाई की सहायता से अपडेटेड जानकारी के साथ साथ ज्ञानवर्धक,मनोरंजक और दिलचस्प भी होने वाली है। विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन विपुल मुंजाल ने कहा की हमेशा से ही यहां के विद्यार्थियों के लिए नित नए शिक्षणके आयाम स्थापित करतेआ रहें है, इस दिशा में यह स्मार्ट लर्निंग स्क्रीन अभूतपूर्व है.निश्चित ही इससे यहां के विद्यार्थियों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बेहतर परिणाम मिलेंगे।