रांची (ब्यूरो): ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफ र के साथ-साथ कई बेहतरीन खूबियों वाली कारें बाजार में उपलब्ध हैं। पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के भी कई मॉडल बाजार में हैं। वाहनों पर कं'यूमर ऑफ र, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट आदि दिए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की खासियत यह है कि फुल चार्ज करने पर 410 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं।

बाजार से काफी उम्मीदें

इस धनतेरस रांची के तमाम शो रूम में पहले से ही कस्टमर डिलीवरी को लेकर अपनी मनपसंद कार बुक करा चुके हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में 22 से 25 परसेंट 'यादा बूम है। सिर्फ धनतेरस को लेकर ही राजधानी में 3000 से 3200 तक कारों की बुकिंग हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ गुना 'यादा हैं।

इस बजट कार की ज्यादा बुकिंग

एक कार शो रूम के मैनेजर बताते हैं कि दशहरे के बाद धनतेरस को लेकर कार की बुकिंग में काफी तेजी आयी है। पहली बार कार खरीदने की प्लानिंग कर रहा मध्यम वर्ग का बजट 8 से 10 लाख तक है। लिहाजा वैसे लोग छोटी कारों को ही पसंद करके बुक करा रहे हैं।

इलेक्ट्रिक कार की भी डिमांड

टाटा मोटर्सकंपनी की गाडिय़ों पर दस हजार से 35 हजार रुपए तक का ऑफ र मिल रहा है। इनमें कं'यूमर ऑफ र, एक्सचेंज और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। नेक्सॉन इलेक्ट्रिकल व्हीकल की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 14,99,000 रुपए हैं। फुल चार्ज में 310 से 410 किलोमीटर चला सकते हैं। वहीं, टिगॉर इवी की एक्स शोरूम कीमत 11,94,000 से 13,64,000 रुपए है। फुल चार्ज में 310 किलोमीटर चला सकते हैं।

हुंडई में भी है ईवी कार

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 7,53,000 से 12,52,000 रुपए है। इसमें छह एयरबैग, एलेक्सा इनबिल्ट, सन रूफ सहित कई खूबियां हैं। वहीं, कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल कोना भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 24 लाख रुपए है। फुल चार्ज में 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। कंपनी का नियॉस और ऑरा सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है। नियॉस सीएनजी का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि, पेट्रोल का माइलेज 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर है।

निशान में भी ऑफर

निसानकंपनी की गाडिय़ों में सर्विस पैक पर ऑफ र है। दो साल या 20 हजार किमी तक सर्विस फ्री है। वहीं, निसान मैग्नाइट पेट्रोल वर्जन की एक्स। शोरूम कीमत 5,97,400 से 8,30,000 रुपए है। जबकि, निसान किक्स 9,99,000 से 12,50,000 रुपए में उपलब्ध है। जापानीज टेक्नोलॉजी के साथ 360 व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एलइडी प्रोजेक्टर लैंप है, सेफ्टी रेटिंग बेहतर है।

मारुति की कार भी डिमांड में

मारुति गाडिय़ों के शहर में कई शोरूम हैं। शोरूम में धनतेरस और दीपावली को लेकर कारों की बुकिंग चल रही है। इस बार मारुति के नए मॉडल ग्रेंड विटारा और ब्रेजा की डिमांड सबसे 'यादा है। कस्टमर्स को कारों की डिलीवरी में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसलिए डिमांड के हिसाब से कारों का लॉट पहले से ही मंगा लिया है।

खुद को भी रखें अवेयर

कार खरीदने से पहले लोगों को कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आप कार को लेकर बजट तय कर लें, इसके साथ ही अपनी जरूरतों का भी आकलन कर लें। हर वाहन निर्माता कंपनी की कारों में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। अपनी पसंद और बजट के अनुसार ब्रांड तय कर लें, इन सबके साथ सबसे जरूरी होता है सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना। आपकी कार कितनी सुरक्षित है, यह आप ग्लोबल एनसीएपी से मिले रेटिंग से जान सकते हैं। सुरक्षा रेटिंग के साथ सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जान लें।

इस बार धनतेरस में बहुत अ'छा रिस्पांस मिल रहा है। धनतेरस के दिन 200 गाडिय़ों की डिलीवरी करने का टार्गेट तय किया गया है। लोग दशहरा के पहले से ही बुकिंग करा कर रखे हैं, उनको धनतेरस में गाड़ी देनी है। मारुति की गाडिय़ों में ऑफर भी अ'छा खासा दिया जा रहा है।

शिव कुमार, हिल टॉप मोटर, रांची

इस धनतेरस में अप्रेलिया का स्कूटर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। अभी धनतेरस को लेकर ऑफर भी दिया जा रहा है। दस हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया दिया जा रहा है। एक साल का फ्री सर्विस दिया जा रहा है, एक्सचेंज बोनस तीन हजार का मिल रहा है, लोन की सुविधा भी मिल रही है।

रोहित प्रसाद, ओनर, ऑटो कंसेप्ट