रांची (ब्यूरो) । अस्मिता खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हो गयी। इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रांची के विधायक सीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलों के विकास के प्रति संकल्प की चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिला वर्ग के खिलाडिय़ों के खेल के प्रति रुझान बढ़ाने का यह शानदार अवसर है।

इस अवसर पर उनके साथ झारखंड वुशु एसोसिएशन के चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, शिवेंद्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मनोज महतो आदि मौजूद थे।

350 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

अस्मिता के इस आयोजन में विभिन्न जिलों के तकरीबन 350 खिलाड़ी एवम अधिकारियों ने भाग लिया। इस वीमेन लीग के सफल संचालन में दीपक गोप, रजि अहमद, सुशील कच्छप, मनोज कर्मकार, कार्तिक राम, विमला टोप्पो आदि का सहयोग रहा।

ये रहा रिजल्ट

27 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-प्रतिमा कुमारीं

द्वितीय-उषा कुमारीं

तृतीय-किशु प्रामाणिक

तृतीय-सरस्वती

30 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-लक्ष्मी कुमारीं

द्वितीय-सोमो कुमारीं

तृतीय-निधि कुमारीं

तृतीय-प्रियंका कुमारी

33 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-करीना कुमारीं

द्वितीय-विधि तिवारी

तृतीय-मनीशा कुमारीं

तृतीय-परिधि

36 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-होलिका

द्वितीय-सोनका कुमारीं

तृतीय-नव्या कुमारीं

तृतीय-विनीता

39 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-दिव्या सोय

द्वितीय-अर्चना कछप

तृतीय-खुशबू कुमारीं

तृतीय-रजनी कुमारीं

42 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-कशिश राज

द्वितीय-दिव्या कुमारीं

तृतीय-ज्योति कुमारीं

तृतीय-अंकिता कुमारीं

45 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-मनोरमा कछप

द्वितीय-आरती कुमारीं

तृतीय-एकता रोजा तिरकी

तृतीय-मंजुला कुमारीं

60 किलोग्राम भार वर्ग

प्रथम-खुशी कुमारीं

द्वितीय-सोनाक्षी कुमारीं

तृतीय-मन्नत

तृतीय-होलिका कुमारीं