RANCHI :सीमा सुरक्षा बल देश की शान हैं। देश की सीमा की सुरक्षा के अतिरिक्त देश में प्राकृतिक आपदाओं में, आतंकवाद और उग्रवादी घटनाओं पर नियंत्रण करके उल्लेखनीय काम करके जनमानस में बीएसफ ने अपनी विशिष्ठ और गौरवशाली पहचान बनाई है। शनिवार को हजारीबाग के मेरू स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र के लक्ष्मी बाई परेड ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें कही। सीएम ने कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र ने आप लोगों को एक अनुशासन में ढाला है। सीएम ने कहा कि यह संस्थान 1967 में स्थापित हुआ था और इसे साल 2002 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा जा चुका है। इस समारोह में सभी 193 सब इंसपेक्टर को नेशनल फ्लैग के साथ देश सेवा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सब इंस्पेक्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।