रांची (ब्यूरो) । पटेल बीएड कॉलेज काटमकुकु, लोधमा में कॉलेज के प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर छात्रों के प्लेसमेंट के लिए डीएवी नागेश्वर, नामकुम एव ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल हटिया, सयुंक्त रूप से आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें सत्र 2021-2023 के विद्यार्थियों के साथ - साथ पूर्व में पास विद्यार्थियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया व अपने ज्ञान और कौशल का प्रमाण दिया।
स्टूडेंट्स को बधाई
इस अवसर पर स्कूल के तरफ से पैनल मेंबर मनीष प्रकाश, अशोक कुमार सिंह, अपूर्व तिर्की सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में थे। कॉलेज की प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्लेसमेंट सेल विभाग के आशीष सिंह, सुषमा तानी एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

दिउड़ी मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास

तमाड़ : स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुधवार को, 8.90 करोड की लागत से दिउड़ी मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। सौंदर्यीकरण कार्य पर्यटक एवं कला सास्कृतिक विभाग एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके तहत मंदिर परिसर में 30 दुकान, प्रशासनिक ब्लॉक, भोग हॉल, विवाह मंडप, वीआईपी गेस्ट हाउस,शौचालय निर्माण,चबूतरा निर्माण,हाई मास्ट लाइट, सोलर पैनल, लाइटिंग व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट,समेत अन्य कार्य कराया जायेगा। मौके पर विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा रोज मंदिर में हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और मंदिर परिसर में सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ होती है। अब मंदिर का सर्वागीण विकास होने के बाद श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिल पाएगी। इस अवसर पर बुंडू एसडीएम, तमाड़ बीडीओ ,सीओ, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधित्व ऋषिकेश महतो समेत अन्य मौजूद थे।