रांची(ब्यूरो)। गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा द्वारा शुक्रवार की सुबह 5.15 बजे प्रभातफेरी बाबा नानक तेरी जय होवे के जयकारे के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर विक्की मिढ़ा, हरीश नागपाल, पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज, मनीष सरदाना, होलाराम तेहरी की गलियों से और विवेकानन्द अस्पताल होते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट पहुंच कर सुबह 7.45 बजे विसर्जित हो गयी। सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सूंदर दास मिढ़ा,रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, जीतू काठपाल, सुरजीत मुंजाल, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा आदि ने तेरा एक नाम तारे संसार, मैं ऐहो आस एहो आधारतथा सभ सुख दाता राम है दूसर नाहीं कोइ कहु नानक सुन रे मना तिह सिमरत गति होई जैसे कई शबद गायन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
खाटू नरेश का केसर तिलक श्रृंगार
श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित और संचालित हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में सूर्य ग्रहण के बाद हुए महास्नान के बाद शुक्रवार को खाटू नरेश का केसर तिलक का श्रृंगार किया गया। नवीन वस्त्र बागा पहनाया गया। सुगंधित इत्र से मसाज करके विभिन्न प्रकार के फूल लाल गुलाब, रजनीगंधा, मुर्गन मोती केसरिया गेंदा तुलसीदल की फूल मालाओं से खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का भव्य तथा अलौकिक श्रृंगार करके पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि आज तीज तृतीया को खाटू के श्रीश्याम मंदिर में भी केसर तिलक का श्रृंगार हुआ है। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, विकास मोदी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। श्रीश्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार को शाम 5 बजे से 5 बजे से 34वां श्री श्याम भंडारा हरमू रोड में श्री श्याम मंदिर में होगा। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।