सिटी आकर किया अप्लाई
उन्होंने अपनी सिटी रांची आकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने की कोशिश की, लेकिन उनके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं था। ऐसे में बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उन्होंने अपने सर्किल ऑफिस रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे कांटैक्ट किया। वहां एक फॉर्म दिया गया । फॉर्म फिलअप करने के बाद बताया गया कि इसे यहां से साइन कराकर डीसी ऑफिस के सेकंड फ्लोर स्थित प्रज्ञा सेंटर में जमा कर दीजिए। वहां एक टोकन नंबर देकर बताया गया कि तीन दिन में सीओ आफिस से जानकारी ले लीजिएगा।

कोई बतानेवाला नहीं
इसके तीन दिन बाद वे कलेक्टरेट बिल्डिंग के ग्रांउड फ्लोर स्थित सर्किल ऑफिस गए। वहां कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था और न ही कोई हेल्प डेस्क था। जब वहां के स्टाफ को उन्होंने अपना टोकन नंबर बताया तो उन्हें टेबल टू टेबल टहलाया गया। फिर वे रातू रोड और बूटी मोड़ सीओ ऑफिस का चक्कर लगाते रहे। राजप्रिय बताते हैैं कि आज लगभग एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन बर्थ सर्टिफिकेट अभी तक नहीं बना। यह स्टोरी सिर्फ राजप्रिय की ही नहीं, बल्कि उन सैकड़ों कैंडिडेट्स की भी है जो कास्ट, इनकम, बर्थ और रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सर्किल ऑफिस, एसडीओ आफिस और प्रज्ञा सेंटर के बीच चक्कर लगाते रहते हैैं। कई बार समय पर सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण कई लोगों को जॉब नहीं मिल पाती है।