रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के माध्यम से प्लेस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विकास नामक ट्रेड में सालासर कंपनी शामिल हुई। सालासर कंपनी में कॉलेज के ट्रेनी के पद पर एमबीए 2021-2023 सत्र के 1 स्टूडेंट का प्लेसमेंट हुआ। इंटरव्यू 3 राउंड में हुआ। पहला इंटरव्यू 23 मार्च को लिया गया, जबकि दूसरा 25 मार्च और आखिरी/फाइनल इंटरव्यू 27 मार्च को लिया गया।

3.50 लाख रुपए प्रतिवर्ष पैकेज

इस ड्राइव में कुल 10 स्टूडेंट ने इस भाग लिया, जिसमें से प्रकाश कुमार का सेलेक्शन हुआ। कंपनी में प्रकाश का पैकेज 3.50 लाख रुपए प्रतिवर्ष तय हुआ है। प्रकाश का जॉब लोकेशन का स्थान रांची/झारखंड रहेगा। इनकी ट्रेनिंग 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कोलकाता में होगी।
प्रिंसिपल ने दी बधाई

प्लेसमेंट ड्राइव में प्रकाश के चयन पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने बधाई दी। इस मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि स्टूडेंट को पढाई के अलावा एक्स्ट्रा कैरीकुलम एक्टीवीटी पर भी जोर देना चाहिए। इससे स्टूडेंटस के व्यक् ितत्व का विकास बेहतर तरीके से होता है। साथ उनके भविष्य में भी बेहद काम आता है। वहीं प्रकाश को बधाई देनेवालों में एमबीए को-ऑर्डिनेटर और प्रोफेसर इनचार्ज डॉ आरआर शर्मा, प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, एमबीए के शिक्षक डॉ प्राची प्रसाद, प्रो.संतोष यादव, एमडी तौसीफ अहमद का नाम शामिल है। मौके पर प्रकाश कुमार को ज्वाइनिंग लेटर जारी किया गया। डॉ। मनोज कुमार ने पूरे प्लेसमेंट टीम को बधाई देते हुए कहा स्टूडेंट्स आगे आने वाले हर कैंपस प्लेसमेंट प्रोसेस में शामिल हो।