रांची (ब्यूरो) । भाजपा नेता प्रवीण कुमार झा को दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाया गया है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। मौके पर उन्होंने कहा की जल्द ही रांची कांड्रा टाटा रेलवे लाइन के निर्माण पर केंद्र को अवगत कराएंगे और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास करेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिती का सदस्य बनाये जाने पर उन्हें मुखिया विश्वनाथ मुंडा, ब्रम्हानंद मुंडा, मंटू साहू, नटवर शर्मा, रतन शर्मा आदि ने बधाई दी है।
टूटी पुलिया पर बनाया बांस का पुल
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इचाडीह सोतिया में ग्रामीणों के सहयोग से एक सौ पच्चीस फीट बांस का पुल बनकर तैयार किया गया है। जानकारी हो कि 31 जुलाई की भारी बारिश से इचाडीह सोतिया में बना कलभट पुलिया बह गया था, जिससे दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। इससे पूर्व पिछले 2021, 2022 में भी पुलिया टूट गई थी। यह फिर से इस बार पुरी तरह ध्वस्त हो गया। हर बार ग्रामीण ने अपने सहयोग से बांस का पुलिया बनाकर आवागमन को चालू करते हैं।

जनप्रतिनिधि ने मदद नहीं की

इस बांस की पुलिया को बनाने में किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मदद नहीं की है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। हालांकि जानकारी के अनुसार केन्द्रीय योजना से पुलिया निर्माण की मंजूरी मिल गई है। संभवत: वर्षात के पश्चात पुलिया निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा.ग्रामीणों का सहयोग जिससे बांस का पुलिया बनने में सफल हुआ है पुलिया के सफल निर्माण के लिए सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह मुंडा ने ग्रामीणों को बधाई दिया है तथा कहा है कि जल्द केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण के लिए आग्रह करेंगे। ताकि जल्द कार्य प्रारंभ होकर ग्रामीणों को आवागमन सुविधा मिल सके।