रांची (ब्यूरो) । रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब प्राइवेट टैक्सी हटाई जाएंगी। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर जिला प्रशासन के साथ बैठक की गई है। अथॉरिटी की ओर से प्रशासन को इसको लेकर पत्र भी लिखा गया है। अब जिला प्रशासन की ओर से इस पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जब भी इसका आदेश जारी किया जाएगा, उसके बाद एयरपोर्ट पर खड़ी सभी प्राइवेट गाडिय़ों को वहां से हटाया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा इसकी पहल बहुत पहले से की जा रही है, लेकिन अब तक यह पूरा नही हो पाया है।

पैसेंजर्स के लिए मारपीट

रांची एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सी ड्राइवरों द्वारा पैसेंजर को लेकर आए दिन मारपीट की जा रही है। सोमवार को भी एयरपोर्ट पर पैसेंजर को अपनी गाड़ी में बैठाने को लेकर दो टैक्सी ड्राइवर आपस में उलझ गए और मारपीट करने लगे, इस तरह की बदतमीजी की एयरपोर्ट पर आए दिन हो रही है। इसी को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को इनको यहां से हटाने के लिए पत्र लिखा गया है।

पैसेंजर्स भी परेशान

रांची एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग में प्राइवेट टैक्सी वाले अपनी गाड़ी लगाते हैं। एयरपोर्ट से बाहर आने वाले पैसेंजर को प्राइवेट टैक्सी में जाने का ऑप्शन भी उपलब्ध रहता है। यहां पार्किंग में गाड़ी लगाने वाले टैक्सी वालों को पार्किंग शुल्क भी देना होता है। इन प्राइवेट टैक्सी वालों द्वारा पैसेंजर को अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए उनको परेशान भी किया जाता है।

ऊबेर का रेट तय

रांची एयरपोर्ट पर निजी टैक्सी वालों की मनमानी बढ़ती जा रही है। यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। इससे जहां यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी जिन लोगों ने लगाई उस कंपनी को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऊबेर जैसी कंपनी ने वहां काउंटर लगाया है, उससे आने जाने का किराया तय है। लेकिन प्राइवेट कंपनी के टैक्सी ड्राइवरों द्वारा कोई भी रेट तय नहीं किया गया है, वो मनमाने तरीके से पैसा लेते हैं।

एयरपोर्ट की सहमति से काउंटर

प्राइवेट कंपनी ने एयरपोर्ट के साथ एमओयू किया है, पैसेंजर को लाने ले जाने का किराया भी तय है। एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर गंतव्य तक छोडऩे के लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने एमओयू किया है। उसी की टैक्सी एयरपोर्ट परिसर से यात्रियों को ले जाकर उनकी मंजिल तक छोड़ सकती है। लेकिन प्राइवेट टैक्सी वालों का अपना नियम चलता है।

सवारी को घेर लेते हैं

हेतू, हुंडू, हिनू और डोरंडा के तकरीबन 100 टैक्सी चालक अपनी टैक्सी लेकर एयरपोर्ट परिसर में घुस जाते हैं। ये चालक एयरपोर्ट से निकली सवारी को घेर लेते हैं और उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं। इन निजी टैक्सी चालकों के पास व्यावसायिक परमिट भी नहीं है। इस तरह ये लोग राज्य सरकार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन टैक्सी वालों द्वारा हीं अधिकतर पैसेंजर को एयरपोर्ट से लेकर जाया जाता है।

एयरपोर्ट की पार्किंग में जो प्राइवेट टैक्सी लगाई जाती है, उसकी शिकायत हमेशा मिलती है। इनको यहां से हटाने के लिए जिला प्रशासन के साथ मीटिंग भी की गई है। जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई है कि इनको यहां से हटाया जाए, अब प्रशासन को आगे इस पर काम करना है, आदेश आते हीं उनको हटाया जाएगा।

-केएल अग्रवाल, डायरेक्टर , बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची