रांची (ब्यूरो) । विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन नगरा टोली बस्ती में किया गया है। बुधवार को शिविर के छठे दिन प्राथमिक विद्यालय नगरा टोली के बच्चों को वाइप्स सैनिटाइजर एवं बस्ती के लोगों में सेनेटरी नैपकिन और जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया गया।

मल्टीविटामिन की गोलियां और सैनिटाइजर दवा वितरक राजेश गुप्ता के सौजन्य से प्राप्त हुई थी। शिविर में आज रांची विमेंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ ममता क्रिकेटर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं।

नेतृत्व की संभावनाएं

छठे दिन की थीम रही राष्ट्र निर्माण में युवा नेतृत्व की संभावनाएं। युवा नेतृत्व समाज परिवर्तन में सहायक विषय पर आधारित नृत्य नैना गुप्ता के नेतृत्व में आकांक्षा, रोशनी परवीन, खुशी कुमारी, भूमि कुमारी, सलोनी सिंह, सुमन कुमारी, अनु कुमारी, ममता कुमारी, पुष्पिका सोरेन ने प्रस्तुत किया। युवा नेतृत्व और लोकतंत्र की सुरक्षा विषय नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सुहानी ऋतु चौधरी सावित्री कुमारी शिवरानी कुमारी खुशी कुमारी दीक्षा देवगन अनीता कुल्लू सुप्रिया बाखला निधि कुमारी तृषा कुमारी के द्वारा किया गया।

नुक्कड़ नाटक किया

देश निर्माण में युवा नेतृत्व की आवश्यकता विषय पर नुक्कड़ नाटक बॉबी कुमारी, आर्ची वर्मा, राजनंदनी कुमारी, अपूर्वा रानी, तान्या कुमारी, संगीता कुमारी, स्नेहा बीरबल, प्रीति कुमारी, विशाखा कुमारी, सुष्मिता महतो ने प्रस्तुत किया। युवा नेतृत्व और देश की सुरक्षा विषय पर स्मिता चंदा, दीपाली कुमारी बराईक, मानसी कुमारी, निशा गुप्ता, अन्वेषा दास, सुप्रिया कुमारी, अनामिका दत्ता, समृद्धि कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रानी कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत किया। युवा नेतृत्व समाज के विकास में सहायक विषय पर आकांक्षा, नैना गुप्ता, सावित्री, रानी कुमारी, सावित्री कुमारी, सुप्रिया बाखला ने पोस्टर बनाएं।