रांची (ब्यूरो) । विमेंस कॉलेज में 3 झारखंड गल्र्स बटालियन की कैडेट्स ने जी20 प्रेसिडेंसी में योगदान विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा काव्य पाठ में हिस्सा लिया। लेफ्टिनेंट डॉ किरण तिवारी ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया तथा कैडेट्स को प्रतियोगिता संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

एनसीसी कैडेट्स ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रखीं।

पोएट्री का पाठ किया

वहीं क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र जी20 प्रेसीडेंसी से संबंधित सवालों के जवाब दिए। स्वरचित कविता का पाठ भी कैडेट्स ने किया। क्विज प्रतियोगिता में हमारे देश में आयोजित जी-20 सम्मेलन से संबंधित सवालों के त्वरित जवाब देकर शुभांगी, पायल, शालिनी और आकृति कुमारी का ग्रुप प्रथम रहा। वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में संजीवनी कुमारी प्रथम रहीं तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता में खुशी कुमारी को प्रथम स्थान मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी की सीनियर कैडेट्स गिन्नी, श्वेता गाड़ी, ममता कुमारी, स्वीटी बोस, आदिति, तनीषा तथा काजल कुमारी का सहयोग रहा।

सात स्टूडेंट का सेलेक्शन

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस सेलेक्सन के मध्यम से 670 में से 7 स्टूडेंट का चयन हुआ। असिस्टेंट मैनेजर के पद में चयनित इन स्टूडेंट का सालाना पैकेज 4.63 लाख रुपए तक होगा$ कैंपस सेलेक्शन के लिए 670 से अधिक विद्यार्थियों ने दिया अपना आवेदन दिया था। ऑनलाइन टेस्ट 14 मार्च से 19 मार्च के बीच लिया गया था, जिसमें से टेस्ट में 60 स्टूडेंट सफल हुए थे। इसके बाद इन स्टूडेंट का इंटरव्यू एचडीएफसी बैंक के अलग अलग शाखाओं में लिया गया था। कॉलेज के प्रिंसिपल

डॉ मनोज कुमार और प्लेसमेंट सेल के कंवेनर डॉ आर आर शर्मा ने सभी चयनित स्टूडेंट को बधाई दी तथा प्लेसमेनेट सेल की पूरी टीम की सराहना की$

सेलेक्ट स्टूडेंट के नाम

1.महिमा जायसवाल, बीए इंग्लिश ऑनर्स

2. वनायक त्रिपाठी, बीकॉम

3. प्रियांशी कुमारी, बीकॉम

4. अंकित कुमार, बीसीए

5. ऋषभ कुमार, बीएससी, आईटी

6. सुमित गोराई, बीसीए

7. नेहा झा, बीएससी-आईटी