रांची (ब्यूरो): पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी पर श्री श्याम प्रभु के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सुबह 5 बजे पट खुलने से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का आना लगा रहा। सभी भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने मित्र जनों की शांति व मोक्ष की प्रार्थना की।

सुबह हुई मंगला आरती

सुबह 5:30 बजे मंगला आरती, 8:30 बजे श्रृंगार आरती, 12:15 बजे भोग आरती, रात्रि 7:00 बजे ग्वाल आरती, व रात्रि 8:30 बजे शयन आरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। 12:30 बजे विश्राम के बाद खाटू नरेश का दिव्य मनोहारी श्रृंगार मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्य ने किया। इससे पहले रात्रि 9:30 बजे से खाटू नरेश के एकादशी कीर्तन का आयोजन किया गया।

देर रात तक भजनों की प्रस्तुती

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रवि शर्मा टोली ने परिवार के संग खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर भोग अर्पित कर सुगंधित गुलाब व केसर चढ़ाया। सुभाष रौनक पोद्दार परिवार ने 251 सेवफल एवं अन्नपूर्णा सरावगी ने केसरिया रबड़ी प्रसाद की सेवा निवेदित की। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में संगीतमय भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चला। श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, साकेत ढानढनिया, गौरव अग्रवाल ने एक से एक भजनों का गायन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।

इनका रहा सहयोग

मौके पर मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, राजीव रंजन मित्तल, विकास मोदी, पूर्व सांसद अजय मारू ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।