रांची (ब्यूरो): शरद पूर्णिमा रविवार को है। इसके साथ ही शरद ऋतु का आगाज हो जाता है। श्री श्याम मित्र मंडल भी शरद पूर्णिमा का स्वागत में जुट गया है। खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर व हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव रविवार को विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित होगा। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शरद पूर्णिमा रविवार को संपूर्ण मंदिर परिसर पूर्णिमा के संपूर्ण चंद्रमा की भांति श्वेत रंग में जगमग जगमग करेगा।

समिति का गठन

उत्सव के लिए मंडल के सदस्य स्नेह पोद्दार के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में पवन गोयंका, श्रवण, अनिल नारनौली, स्नेहा पोद्दार, पंकज गाड़ोदिया, विकास मोदी, संजय सर्राफ, रतन शर्मा, अरविंद सोमानी, आनंद मालपानी, प्रदीप मोदी, उत्कर्ष लोहिया आदि को कार्य का दायित्व दिया गया है। श्री नारसरिया ने बताया कि प्रात: 9 बजे श्री शालिग्राम पूजन तथा श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन होगा और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

भव्य रूप से सजाया जाएगा

शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं व गुरुजनों को श्वेत सफेद वस्त्र पहनाया जाएगा। लगभग 421 किलो के सुगंधित रजनीगंधा के पुष्पों फूलों की मोटी-मोटी मालाओं से खाटू नरेश दरबार, श्री हनुमान मंदिर, श्री शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम गुरुजन को भव्य रूप से सजाया जाएगा। सभी फूल विशेष रूप से कोलकाता से आ रहे हैं। खाटू नरेश को श्वेत आभूषणों से सजाया जाएगा। श्वेत वस्त्र, श्वेत लाइट, श्वेत फूल, श्वेताभूषण, प्रसाद से श्री श्याम मंदिर अलग रूप में भक्तों का स्वागत करेगा।

मुख्य समारोह रात नौ बजे से

मुख्य समारोह रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगा। मंडल के युवा सदस्य उत्कर्ष लोहिया अपनी माता शारदा लोहिया के संग खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर प्रसाद खीर पूरी पेड़ा व काजू मेवा का भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद श्री श्याम संघ रांची के युवा भक्तों की टोली एवं प्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता अग्रवाल द्वारा सुमधुर भजनों का गायन किया जाएगा। सुंदर भजनों का गायन कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। अमृत रूपी प्रसाद का वितरण निरंतर किया जाएगा.मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू एवं कार्यक्रम के संयोजक स्नेह पोद्दार ने भक्त जनों से कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया है।

श्री श्याम भंडारा आज

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 31वां श्री श्याम भंडारा शाम पांच बजे से होगा। चुटिया निवासी प्रमोद पोद्दार, पूनम पोद्दार परिवार संघ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे।