रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की 22 वीं प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन समागम रांची समर्पण शाखा के आतिथ्य में झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 30-31 मार्च को सम्पन्न होने जा रही है। इस दो दिवसीय अधिवेशन में झारखंड प्रान्त से करीब 400 युवा शामिल होंगे साथ ही राष्ट्रीय अध्यश सुरेन्द्र भट्टर, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता झारखंड के पूर्व सम्मानित प्रांतीय अध्यक्षगण, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं युवा साथी समेत समाज के कई सम्मानित सदस्य, अभिभावक शामिल होंगे। इस हेतु पुरे प्रान्त से 250 से अधिक साथियों ने अभी तक अपना पंजीकरण करवा लिया है।

युवा रतन सम्मान

प्रेस प्रभारी सरिता बथवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन के अंतर्गत झारखंड से मारवाड़ी समाज के युवा प्रतिभा को चुनकर उन्हें युवा रतन सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा।

प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता के सफल मार्गदर्शन में, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) युवा विशाल पाडिय़ां, प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल के सहयोग से शाखा अध्यक्ष श्वेता भाला के नेतृत्व में समर्पण शाखा सचिव सपना सिंघानिया, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, कार्यकम संयोजिका सुमिता लाठ, भोजन विभाग - मीना टाईवाला, आवाश - ज्योति अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यकम - बिनीता बियानी, टेंट एवं व्यवस्था - विनीता सिंघानिया ने किया।

कई सेशन होंगे

वहीं रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था मीनू अग्रवाल एवं सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों के सहयोग से समर्पण शाखा के अधिवेशन के वृहत आयोजन में लगे हुए हैं। इस दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक, उद्घाटन सत्र, प्रांतीय सभा, युवा रतन पुरस्कारों का वितरण, वार्षिक पुरस्कारों का वितरण सहित विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जायेगा।

सभी युवा साथियों एवं समाज के सहयोग से यह अधिवेशन, सफल, सार्थक एवं साकारात्मक अधिवेशन के रूप में नया इतिहास रचेगा। उपयोक्त जानकारी समर्पण शाखा की प्रेस प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।