RANCHI : रातू रोड में सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम और नाली निर्माण के नाम पर सड़कों को खोद कर छोड़ देने के मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को मोहल्ला विचार मंच के बैनर तले वार्ड संख्या 30 30 ,31, 32, 33, 34, 35 एवं 36 के आम लोगों ने पिस्का मोड़ पर धरना-प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। भारी बारिश के बाद भी धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग घंटों डटे रहे। उन्होंने कहा कि अगर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। गढ्डे नहीं भरे गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

मंत्री ने कर दिया नजरअंदाज

धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर विकास विभाग के मंत्री, अफसर के अलावा नगर निगम के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि इनकी लापरवाही, असंवेदनशीलता, गैरजबाबदेही एवं दिशाहीन सोंच का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके परवरिष्ठ समाजसेवी शैलेश्वर दयाल सिंह ने कहा कि मंत्री जी को अनुरोध करने के बावजूद उन्होंने हमारी समस्याओं को नजरअंदाज किया गया। इस मौके पर समाज सेवी उत्तम यादव, गौरीशंकर षाडंगी, वीरेन्द्र प्रसाद, अमृतेश पाठक, शशी पांडेय,विजय पांडेय,सुरेन्द्र साहु,सत्य प्रकाश मिश्रा,धर्मराज यादव,अशोक श्रीवास्तव,राज सिंह, राजकुमार,नवीन कुमार,अजय गुप्ता, पिंटू, अरुण समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।