RANCHI: आने वाले दो-तीन दिन या हफ्तेभर मानसून का असर रहेगा। इस दौरान बादल छाये रहेंगे। हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रांची व आसपास के इलाकों में मात्र 9.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन किसानों के लिए यह बारिश पर्याप्त नहीं है। सामान्यत: जून और जुलाई माह में 631.4 मिमी बारिश होती है वहीं इस साल अबतक 384 मिमी ही बारिश हुई है।

क्या कहता है मौसम विभाग

इधर, उत्तर-पूर्वी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में बना डिप्रेशन 33 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। आगामी 48 घंटे के अंदर यह सिस्टम कमजोर होगा। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि फिलहाल यह सिस्टम सेंट्रल इंडिया की ओर बढ़ गया है, जिसके कारण झारखंड में आगामी दो-तीन दिन या एक सप्ताह तक मानसून का असर रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। 12 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान के तहत उन्होंने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 11 अगस्त को उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। रांची व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबकि शनिवार व रविवार को हल्की बारिश होगी। 12 अगस्त को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।