रांची (ब्यूरो) । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित क्लस्टर स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम 2024 में डोरंडा कॉलेज के आकाश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है$ इसके साथ ही उनका चयन राज्य स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम 2024 में भाग लेने के लिए किया गया$ जिसका आयोजन भारत के नए संसद भवन, नई दिल्ली में होना तय हुआ है$ इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने आकाश कुमार को बधाई देते हुए उसे ऐसे ही हमेशा आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया है$

कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 1 आज से

झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन 28 फरवरी से 3 मार्च तक ऑक्सीजन पार्क मोराबादी रांची में आयोजित किया जा रहा है। यह यह बातें झारखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा और कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता झारखंड में पहली बार झारखंड राज्य कबड्डी संघ से संबद्ध प्रतियोगिता है। इस में टीमें भाग ले रही हैं, बिरसा मुंडा लायन्स, सिद्धू कान्हु वायर्स, शेख भिखारी हीरोज, तेलंगा खडिय़ा बलास्टर, कार्तिक उरांव राय राइनोज, वीर बुद्धु भगत टाइगर, तिलकामांझी द वॉरियर्स, नीलांबर पीतांबर फाइटर्स की टीम भाग ले रही है।

96 खिलाड़ी भाग ले रहे

प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इसमें झारखंड, बिहार ,बंगाल उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में रोज शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक कुल 4 मैच होंगे आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 3 मार्च को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम को 51000 दिया जाएगा। झारखंड कबड्डी प्रीमियर लीग के विजेता टीम को 51 000, उपविजेता को 25000 और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, प्रशिक्षक जतिंदर कुमार, प्रशिक्षक कालीकांत झा और प्रशिक्षक लक्ष्मण राजक उपस्थित थे।