रांची (ब्यूरो) । जेईई मेन और एडवांस में चैैम्प स्क्वायर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान 2015 से चल रहा है। प्रथम वर्ष से ही यहां के विद्यार्थी जेईई मेन और एडवांस में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। चैैम्प स्क्वायर का झारखंड में सर्वश्रेष्ठ चयन अनुपात रहा। संस्थान के प्रियांश प्रांजल 99.8841888 परसेंटाइल लाकर ब्वायज टॉपर, आयुषि 99.8081085 परसेंटाइल लाकर गल्र्स टॉपर एवं अभिराज चौहान 99.0164859 परसेंटाइल लाकर पासआउट टॉपर बनकर संस्थान और शहर का मान बढ़ाया। कुल 396 से अधिक छात्र/छात्राओं ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया।

शिक्षकों का आभार

इन बच्चों ने अपने गुरुजनों एवं चैम्प स्क्वायर में कार्यरत सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी सफलता को अपने अभिभावक एवं शिक्षकों को समर्पित किया है। उनका मानना है कि चैम्प स्क्वायर उनकी पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम रहा। उनका कहना है कि चैम्प स्क्वायर ने उनका सर्वांगीण विकास किया है। यहां की पढ़ाई एवं टेस्ट उनके लिए काफी लाभदायक रहा। बच्चों का उत्साह देखने लायक था। अब उनका लक्ष्य जेईई मेंस के दूसरे सेशन एवं एडवांस की तरफ है। संस्थान के निदेशक मनीष सिन्हा ने कहा कि एक बार फिर छात्रों की सफलता ने चैम्प स्क्वायर का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी एडवांस परीक्षा में भी इन छात्रों से विशिष्ट प्रदर्शन अपेक्षित है, क्योंकि ब'चों ने पूरे वर्ष कड़ी मेहनत कर अपनी क्षमता को निखारा है। सफलता परीक्षा के दिन नहीं, बल्कि तैयारी के दौरान गढ़ी जाती है।

न्यूटन के ब'चों का शानदार प्रर्दशन

हरिओम टावर, सरकुलर रोड स्थित न्यूटन ट्यूटोरियल प्रा लि के छात्रों ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन यहां के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में किया। यहां के संचालक इमरान अली के अनुसार इस वर्ष न्यूटन ट्यूटोरियल्स प्रा लि से 207 विद्यार्थियों का शानदार प्रर्दशन रहा जिनमें यश कुमार 99.52, पुष्कर कुमार 99.45, अवैश एहसान 98.62, निकी कुमारी 98.16, अनमोल केशरी 97.97, आयुष कुमार 97.97, नेहरू शर्मा 97.95, आयुष राजगरिया 97.90, शगुन सिंह 96.43, दिव्यांशु कुमार 95.82, पायल सोनी 95.72, रौशन कुमार साहु 95.53, किसलय तेजस्वी 95.53, कृष्ण कुमार 95.12, प्रिया शर्मा 94.86, रितिक कुमार 94.71, हरेन्द्र कुमार 94.62 आदि शामिल हैैं। निदेशक इमरान अली ने बताया कि यहां का स्टडी पैकेज जेईई मेंस एवं जेईई एडवांस के अनुरूप ही बनाया गया है। यहां शिक्षक एवं छात्रों के बीच बहुत ही मिलनसार सबंध है, इसलिए छात्र बिना किसी संकोच के शिक्षक से अपना डाउट सॉल्व करते हैं। यहां डाउट सॉल्व करने के लिए एक अतिरिक्त शिक्षकों का दल सुबह 10 बजे से संध्या 7 बजे तक रहते हैं। प्रणव, पंकज और यहां के सभी शिक्षकों ने इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।