रांची (ब्यूरो) । भाजपा के प्रदेश कार्यालय में न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के एक अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह थे एवं विशिष्ट अतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुन्द सहाय थे। बैठक को वर्चुअल माध्यम से चुनाव आयोग विभाग कि राष्ट्रीय संयोजक ओम पाठक, विभाग के झारखंड प्रभारी अवधेश कुमार सिंह एवं विभाग के सदस्य ऋषभ दूबे ने संबोधित किया एवं चुनाव से जुड़े सभी प्रकार के नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कर्मवीर ने भाजपा से जुड़े राज्य के सभी अधिवक्ताओं को चुनाव परिणाम आने तक 24 इंटू 7 तक अल्र्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।

योजनाओं की जानकारी

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी में अधिवक्ता सभी न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग से संपर्क स्थापित तो करते ही हैं। साथ ही कचहरी में रह कर मुव्वकिलों एवं अधिवक्ताओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देते हैं और मुव्वकिलों से कहते हैं कि अगर उनको केन्द्रीय योजना का लाभ मिलने में कोई परेशानी हो रही हो तो अविलंब संपर्क करें। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि देश के सभी पार्टियों में अधिवक्ताओं का सबसे 'यादा मान-सम्मान अगर कही हैं तो वो भारतीय जनता पार्टी में ही है। बैठक में कर्मवीर सिंह, बालमुकुन्द सहाय, सुधीर श्रीवास्तव अधिवक्ता प्रकाश झा, 'योति आनंद, किरण कुमारी, रौनक अग्रवाल, अजित कुमार, निकेश कु। सिंह, परितोष राय, सुनील प्रधान, अंशु कुमारी, स्मिता पाठक, ममता कश्यप, सौरभ कुमार, डॉ। रविन्द्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, रूपेन्द्र नाथ शाहदेव, सुदामा मिश्रा, सीए जे पी शर्मा, भास्कर, सुशील कुमार पांडे एवं अनुराधा कुमारी मोदी उपस्थित थे।