हरमू रोड में कट बंद किए जाने के खिलाफ रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सोमवार को बैठक हुई। सदस्यों ने कहा कि शहर में न फ्लाई ओवर्स हैं और न ही पार्किंग की व्यवस्था है। ऐसे में खाली वाहनों को दिन भर खड़ा रखना ठीक नहीं है। दिन में एक-दो घंटे के लिए ऐसे वाहनों को शहर से बाहर निकलने का मौका मिलना चाहिए। इससे जाम की परेशानी भी कम होगी और वाहन वालों को यातायात पुलिस द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने से भी राहत मिलेगी। आखिरी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भी टैक्स देते हैं। फिर उन्हें सुविधाएं क्यों नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया कि शहर में नई व्यवस्था किसी मायने में सही नहीं है। यह सिर्फ प्रशासन की अपनी खामियां छिपाने की कोशिश है। इससे न आम लोगों को फायदा हो रहा है और न ही ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को। साथ ही आरजीटीए ने कम से कम 100 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता संजय जैन ने की। मौके पर मुख्य रूप से श्याम बिहारी सिंह, सुनील सिंह चौहान, प्रभाकर सिंह, मिनी सिंह, पवन शर्मा, ओमप्रकाश हेतमसरिया, बिनोद बगडि़या, मनीष चौधरी, दिनेश चौबे, ऋषिदेव यादव, विनय सिंह, एसबी चौधरी, रवीन्द्र नाथ दुबे, रणजीत तिवारी, अशोक सिंह, संजय श्रीवास्तव, मदनलाल पारिख मौजूद थे।