रांची (ब्यूरो)। सिटी की सड़कों को जाम फ्री करने के लिए लगातार ड्राइव चलाया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई हो रही है। हालांकि, अब तक इसका कोई खास असर सिटी में देखा नहीं जा रहा है। इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग अब ज्यादा सख्त एक्शन लेने जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की क्विक एक्शन टीम का गठन किया है, जो पूरे दिन सिर्फ ट्रैफिक स्मूद करने पर ही ध्यान देगी। टीम को एक्स्ट्रा पॉवर दिए गए हैं, ताकि वे ऑन द स्पॉट चालान काट सकें साथ ही सामान या वाहन जब्त भी करें। फिलहाल यह टीम मेन रोड को जाम फ्री करने का प्रयास करेगी। शहीद चौक से लेकर ओवर ब्रिज तक पुलिस गश्ती करेगी। कहीं भी किसी द्वारा अतिक्रमण करते पाया गया तो उसपर फौरन कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि लोगों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी सुधार नहीं आ रहा है, जिसे देखते हुए अब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

ज्वाइंट वेंचर के रूप में होगा

इस टीम में सिर्फ ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, बल्कि नगर निगम और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया है। प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने बताया कि टीम में रांची पुलिस के दस, ट्रैफिक के सात जवान और नगर निगम के तीन कर्मचारी शामिल होंगे। वैसे तो यह टीम डेली मार्केट के समीप मौजूद रहेगी। लेकिन मेन रोड में इन्हें पूरे दिन मूवेबल अवस्था में रहना है। जहां दुकानदारों द्वारा सबसे ज्यादा एन्क्रोचमेंट हो या सड़क पर वाहन खड़े होते है वहां पहले कार्रवाई की जाएगी। खास कर चर्च रोड, डेली मार्केट, सुजाता चौक, सर्जना चौक, शहीद चौक पर टीम लगातार मूव करेगी। इसके अलावा चर्च रोड, लालपुर और हरमू रोड में भी टीम की ओर से ड्राइव चलाया जाएगा। टीम की सफलता को देखते हुए पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।

सिटी को जाम फ्री करने में जुटी पुलिस

राजधानी को जाम फ्री बनाने के लिए सिटी पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। अवैध रूप से पार्किंग, अवैध रूप से सड़कों पर दुकान के साथ-साथ अनडिसीप्लिन पार्किंग राजधानी में जाम की बड़ी वजह है। एसएसपी के आदेश के बाद ऐसे इसके खिलाफ अभियान तो शुरू हुआ। लेकिन शहर को जाम फ्री करने में पुलिस सफल नहीं रही है। इसे देखते हुए पुलिस अब नई रणनीति पर काम कर रही है। इधर फेस्टिवल की वजह से सड़क पर पहले से भी ज्यादा लोड बढ़ गया है। लोग शॉपिंग करने घरों से निकल रहे हैं। वहीं सड़क पर सजने वाली दुकानों की संख्या भी डबल हो गई है। पार्किंग की समस्या जस की तस बनी हुई है। जब तक पुलिस का अभियान चलता है, तब तक असर कुछ असर देखा जाता है, पुलिस के जाते ही स्थिति फिर से पहले जैसी हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए टीम बनाई गई है, जो अब चिन्हित स्थानों पर हमेशा अवेलेबल रहेगी।

10 दिन में 5 लाख का चालान, पर नहीं कोई सुधार

राजधानी में ट्रैफिक स्मूद करने के लिए दो हफ्ते से लगातार ड्राइव चल रहा है। बीते 10 दिनों के अभियान के दौरान लगभग 5 लाख रुपए का चालान कट चुका है। सड़क पर एन्क्रोचमेट करने वाले और सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों पर जुर्माना किया गया। एसएसपी से लेकर तमाम थानेदार सड़क पर उतर कर अभियान चला चुके हैं। अब भी राजधानी जाम फ्री नहीं हुई है। सिर्फ मेन रोड ही नहीं, लालपुर, कोकर, रातू रोड, हरमू रोड समेत अन्य सभी इलाकों का हाल बुरा है। 20 सितंबर से शुरू किए गए अभियान में अब तक 200 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए, दुकानदारों को भी चेताया गया, लगभग 100 ठेलें जब्त किए गए। दुकानदारों का भी सामान जब्त किया गया। इन सबके बावजूद रांची के लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिली है।

ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए क्विक एक्शन ट्रैफिक टीम का गठन किया गया है। इसमें पुलिस, ट्रैफिक और नगर निगम के कर्मी शामिल होंगे। टीम लगातार सड़क को जाम फ्री करने का काम करेगी।

-राजकुमार मेहता, प्रभारी ट्रैफिक एसपी, रांची