RANCHI: रांची की एक विवाहिता से यौन शोषण व फ्भ् लाख के ठगी मामले की छानबीन करने चुटिया पुलिस की एक टीम भोपाल गई है। विक्टिम ने भोपाल में तैनात सेना के प्लाटून कमांडर प्रशांत सिंह चौहान के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विवाहिता के बयान पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस कोर्ट से वारंट लेकर भोपाल गई है।

क्या है मामला

विवाहिता का आरोप है कि फेसबुक पर साल ख्0क्भ् में उसकी दोस्ती प्रशांत से हुई थी। उसने जालसाजी कर उससे अलग-अलग अकाउंट में क्भ् लाख रुपए मंगवाए। विवाहिता के मुताबिक, उसका रिश्ता अपने पति से खराब हो गया था। ऐसे में वह प्रशांत से फेसबुक, व्हाट्सएप पर लगातार बात करती थी। फ्क् दिसंबर ख्0क्भ् से ख् जनवरी तक प्रशांत रांची के होटल रेडिशन में ठहरे थे। विवाहिता का आरोप है कि जबरन यहां उसने दुष्कर्म किया। फिर एफआइआर दर्ज नहीं कराने की धमकी दी। विवाहिता का आरोप है कि धमका कर प्रशांत ने उसे भोपाल बुलाया। विवाहिता का आरोप है कि अक्तूबर ख्0क्भ् में प्रशांत ने डरा धमका कर सासाराम के एसबीआई अकाउंट में ख्0 लाख रुपए डलवाए थे।