रांची(ब्यूरो)। रांची नगर निगम ने आजादी के 75वें वर्ष पर स्वतंत्रता दिवस की विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संंबंध में शहर की साफ-सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर काम करने को लेकर बैठक आयोजित कर कई अहम निर्णय लिए गए हैं। नगर निगम ने सभी वार्ड के सुपरवाइजर को विशेष रूप से स्वंतत्रता दिवस के मौके पर शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रांची नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी मुख्य चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और स्वतंत्रता दिवस राजकीय समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान समेत स्थानों की साफ-सफाई कराई जाएगी।

सुपरवाइजर को निर्देश

नगर निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने इस संबंध में नगर निगम के सभी जोनल अफसर और सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिया है। अभी से ही सिटी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है। स्वंतत्रता दिवस के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल, सभी संपर्क पथों और सभी चौक-चौराहों में नियमित रूप से झाडू, कूड़े का उठाव, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, झाडिय़ों की कटाई, सेनेटाइजेशन इत्यादि का कार्य करने को कहा गया है। इसके अलावा उनके द्वारा शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर रंग-रोगन किया जाएगा। वहीं मुख्य पथों की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन

उप नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजर को वार्डवाइज प्रत्येक घर से कूड़े का उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वार्ड में संबंधित सुपरवाइजर को इस कार्य के लिए गाडिय़ों की ट्रिप की संख्या बढ़ाने को कहा गया है, ताकि प्रतिदिन हर घर से कूड़े का उठाव सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा वॉल-टू-वॉल क्लीनिंग पर ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया, जिसमें ग्रास कटिंग, झाडू, कूड़े का उठाव इत्यादि कार्य शामिल है। इधर, ट्रांसपोर्ट सेल को भी सभी खराब पड़े वाहनों को भी दुरुस्त कर उसका इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया गया है।

दवा का होगा छिड़काव

बारिश के मौसम में जहां-तहां गंदे पानी का जमाव हो रहा है, जिस कारण चिकनगुनिया एवं बढ़ते मच्छर के प्रकोप की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जलजमाव रोकने के संबंध में भी नगर निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है। वहीं सभी सुपरवाइजर को अपने-अपने वार्ड में लार्विसाइडल का छिड़काव नियमित रूप से करने को कहा गया है। दरअसल, बारिश के मौसम में घरों में जल जमाव होने से कई संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में रांची नगर निगम ने सभी लोगों से अपने आस-पास जलजमाव ना होने देने की अपील की है।

स्टेट लेवल स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अभिभाषण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग की ओर से इस संबंध में सभी विभागों को पत्र लिखा गया है और अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों पर रिपोर्ट तैयार करके देने को कहा गया है। इन रिपोर्ट में अभिभाषण के लिए भी पूरी सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के निर्देश के बाद सभी विभाग इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। पीएम आवास निर्माण की कितनी योजनाएं स्वीकृति हुईं, कितनी बनीं, मनरेगा के कार्यों, सड़क-पुल, भवन, उद्योग सहित अन्य विकास योजनाओं की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है।