रांची (ब्यूरो)। रांची के कई होनहार स्टूडेंट्स ने विभिन्न परीक्षाओं में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए झारखंड का नाम देश भर में रोशन किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (आईसीएमए) की परीक्षा में जहां अपर बाजार निवासी सर्वेश साबू ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है, वहां सीबीएसई द्वारा आयोजित एनटीएससी-2021 फेज-2 की परीक्षा में डीपीएस, रांची तथा डीएवी हेहल के स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है।

619 माक्र्स लाकर बने टॉपर

रांची के जाने माने चार्टर्ड एकाउंटेंट अशोक कुमार साबू के भतीजे सर्वेश साबू ने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (आईसीएमए) की परीक्षा में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। सर्वेश को 800 में से 619 अंक मिले। फाउंडेशन के बाद इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा होती है, जिसमें सर्वेश ने बेहतरीन अंक हासिल किया है। इससे पहले फाउंडेशन स्तर की परीक्षा में भी सर्वेश ने 325 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की थी। सर्वेश के माता-पिता रंजना और अरुण साबू एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैैं। अपर बाजार कार्ट सराय रोड निवासी अरुण साबू अपनी एक दुकान चलाते हैैं, जो अपर बाजार में ही स्वीट प्वाइंट के नाम से काफी मशहूर है। सर्वेश की बहन फिलहाल सीए की पढ़ाई कर रही हैैं।

डीएवी हेहल और डीपीएस से हुई पढ़ाई

सर्वेश ने बताया कि उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई डीएवी हेहल से की। इसके बाद 12वीं की पढ़ाई डीपीएस, रांची से पूरी की। वे फिलहाल सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से बीकॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई कर रहे हैैं। यह उनका फाइनल इयर है। आईसीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद अब उन्हें किसी कंपनी में 15 महीने के लिए ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके बाद कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा होगी, जिसे क्लियर करने के बाद वे एक मैनेजमेंट एकाउंटेंट बन जाएंगे। फाइनल परीक्षा हर साल दो बार (जून एवं दिसंबर) में होती है। सर्वेश ने बताया कि वे डिग्री कंप्लीट होने के बाद कंपनी ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद ही फाइनल परीक्षा में शामिल होंगे। उनकी इस उपलब्धि पर रांची के कई हस्तियों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

डीपीएस के नौ स्टूडेंट्स एनटीएसई में सफल

डीपीएस रांची के नौ छात्रों ने एनटीएसई 2021 के दूसरे चरण में सफलता का परचम लहराया है। इस साल उ'च कटऑफ के बावजूद (कटऑफ 2020 - 134, कटऑफ 2021- 140), आदित्य सिंह, धृति बरनवाल, अली सज्जाद फातमी, अस्तित्व सिंह, आदित्य शर्मा, श्रेया भास्कर, आलोक कुमार चौधरी, प्रत्युष पार्थ और अक्षय ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में महत्वपूर्ण अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में न केवल ग्यारह क्वालीफायर थे, बल्कि स्टेट टॉपर भी थे। इसके अलावा, पिछले तीन वर्षों से स्कूल उपरोक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में अधिकतम संख्या में क्वालिफायर प्रदान कर रहा है। स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए प्रिंसिपल डॉ राम सिंह ने जोर देकर कहा कि ये उपलब्धियां अधिक प्रशंसनीय हैं, क्योंकि ब'चों ने इसे वैश्विक महामारी की चुनौतियों का सामना करते हुए अर्जित की है।

डीएवी हेहल के भी दो छात्र सफल

डीएवी हेहल के दो स्टूडेंट्स रिशव कुमार सिंह और श्रेया बंकिरा ने एनसीईआरटी द्वारा आयोजित एनटीएसई स्टेज 2 में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था। डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन बी के क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एमके सिन्हा ने सफल विद्यार्थियों को इस सफतला के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्कूल परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।