रांची (ब्यूरो) । झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के रांची जिला अध्यक्ष सफदर इमाम ने कहा कि जेसीईआरटी रांची द्वारा जो अवकाश तालिका निर्गत की गई है उस पर संघों और शिक्षाविदों के साथ समीक्षात्मक बैठक के उपरांत विभाग अगले वर्ष से अवकाश तालिका लागू करे। साल के 2 माह बीत जाने के बाद अवकाश तालिका निर्गत होने से सभी संवर्ग के शिक्षकों और स्कूली विद्यार्थियों के बीच असंतोष है। इस तालिका में जनवरी के 5 दिन शीतकालीन अवकाश के रूप में दर्शाया गया है, जबकि विभाग को यह जानना चाहिए कि इसी समय वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी जोरों पर होती है। अध्यक्ष ने आगे कहा कि ग्रीष्म अवकाश पूर्व के तालिका में 17 दिन है जबकि वर्तमान में 11 दिन रखा गया है जो न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है। ग्रीष्म अवकाश की अवधि को कम किया जाना गर्मी के मौसम के प्रतिकूल तो है ही, साथ ही स्कूली विद्यार्थियों के लिए कष्टदायक भी है।

सर्टिफिकेट के लिए सौंपा ज्ञापन

तमाड प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत होने वाली आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र आवश्यकता से अधिक विलंब की शिकायत छात्रों द्वारा जेबीकेएसएस महिला मोर्चा अध्यक्ष दमयंती मुंडा को दी। दमयंती मुंडा द्वारा मामले पर विचार विमर्श कर संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता और छात्रों के साथ शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौपा गया। दमयंती मुंडा ने कहा की आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत में विलंब से छात्रों को स्कॉलरशिप एवं अन्य प्रकार के आवेदन करने का समय सीमा निर्धारित किया हुआ है। अगर आवेदक को ससमय उक्त प्रमाण पत्र से वंचित किया गया तो आवेदक अपना संबंधित आवेदन नहीं कर सकता है। ऐसे में आवेदक छात्रवृत्ति हो या सरकार के अन्य लाभ से वंचित हो जाएंगे। आवेदकों को समय पर सभी प्रकार की प्रमाणपत्र जांचोपरांत निर्गत हो अन्यथा जेबीकेएसएस मामले को लेकर आंदोलन करेगी।