RANCHI : राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के 85 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) ने इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। एलिजिबिल कैंडिडेट्स 19 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जबकि आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी आयोग के दफ्तर में 27 जनवरी तक जमा की जा सकती है।

इन विषयों में होगी बहाली

पॉलीटेक्निक में केमिस्ट्री, इंग्लिश और गणित के लेक्चरर की बहाली होगी। कुल पदों में पांच पदों पर बैकलॉग से नियुक्ति होगी तो 80 पदों पर सीधी बहाली होगी। इन पदों के लिए आवेदक की उम्र सीधा एक अगस्त 2015 को अधिकतम 35 और न्यूनतम 22 होनी चाहिए। इसमें एसटी, एससी, ओबीसी और महिलाओं को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है। दिव्यांगों को भी उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिली है।

एचओडी के पद भी भरे जाएंगे

राजकीय पॉलीटेक्निक में लेक्चरर के साथ विभागाध्यक्षों के खाली पद भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर भी सीधी बहाली होगी। इसके लिए आवेदक तीन फरवरी तक जमा किए जा सकते हैं। इस बाबत जेपीएससी की वेबसाइट पर डिटेल इंफॉर्मेशन ली जा सकती है।