चलाएगा क्लीन कैंपेन
सोसायटी को साफ रखने की जिम्मेवारी पूरी तरह से रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की होगी। इसके लिए एसोसिएशन को समय समय पर क्लीन कैंपेन चलाना होगा। इसके अलावा आसपास के एरिया में भी सफाई का काम वे लोग ही मॉनिटर करेंगे। साथ ही इसकी रिपोर्ट निगम के सुपरवाइजर और अधिकारियों के साथ शेयर भी करेंगे।

इलाकों को गोद लेगी सोसाइटी
इस योजना के तहत सोसायटी के आसपास एरिया को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन गोद लेगा। जिससे कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी। वहीं मेंटेनेंस स्टाफ्स के लिए भी सैनिटेशन की व्यवस्था भी आरडब्ल्यूए को ही करनी होगी।

टूर्सि्ट स्पॉट्स में भी सफाई अभियान
सिटी के अंदर कई ऐसे प्लेस है जहां टूरिस्ट काफी संख्या में पहुंचते है। ऐसे में गंदगी नहीं फैलाने को लेकर निगम टूरिस्ट प्लेस पर भी लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही वहां सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी हाल में गंदगी न हो। इसमें निगम एनसीसी, स्काउट एंड गाइड जैसे आर्गनाइजेशन की भी मदद लेगा।