रांची (ब्यूरो) । श्री रामनवमी श्रृंगार समिति हटिया एवं श्री महावीर मंडल हटिया एवं आसपास के अखाड़ों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक शिव मंदिर परिसर, हटिया में श्री मिथिलेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह विशेष रूप से आमंत्रित थे। अष्टमी की रात्रि को अखाड़ों के द्वारा झांकी एवं नवमी को मुख्य शोभायात्रा सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय पर निकालने के लिए सभी से आग्रह किया गया।

क्षेत्र को सजाया जा रहा

उपाध्यक्ष राम मनोज ने कहा रामनवमी श्रृंगार समिति का यह रजतजयंती वर्ष है इस वर्ष कि रामनवमी कोई ऐतिहासिक बनाने के लिए संपूर्ण हटिया क्षेत्र को सुस'िजत किया जा रहा है और इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा है। जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित अखाड़े धारियों से शोभायात्रा में संयमित रहने की अपील की तथा प्रशासन के निर्देश के अनुसार तय सीमा तक तक ही लाउडस्पीकर आदि का उपयोग करने का आग्रह किया। बैठक का संचालन महामंत्री पारस प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन विशेष सलाहकार चंद्रमा प्रसाद ने किया।

ये शामिल हुए

बैठक में महावीर मंडल विकास क्लब नायक टोली से विशाल नायक, विक्की नायक, महावीर मंडल चांदनी चौक से गुड्डू तिवारी, मुकेश गिरी, सुनील प्रजापति, महावीर मंडल झंडा चौक से सुदर्शन बर्मन, श्री विजय कुमार मिश्र, महावीर मंडल रेलवे गेट कॉलोनी से डॉ अरुण कुमार गिरी, शंकर बर्मन। महावीर मंडल अप हटिया के आकाश कुमार साहू, कुणाल शर्मा। महावीर मंडल हेसाग से प्रवीण कुमार पांडे, राजबली सिंह, महावीर मंडल गढ़ा टोली से सोहनराम, सुरेश राम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में रामनवमी श्रृंगार समिति के उपाध्यक्ष राम मनोज साहू, कार्तिक महतो समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे।