रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के 300 बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

प्री नर्सरी तथा प्रेप के बच्चों ने कृष्ण भजन गाकर सभी को भक्ति भाव से अभिभूत कर दिया। बच्चों ने कृष्ण और राधा के गीतों जैसे छोटी-छोटी गइया, राधा ढूंड रही, जो है अलबेला, गोविंदा आला रे जैसे गीतों पर नृत्य कर भाव भंगिमाओ के साथ सुन्दर प्रस्तुति दी.सज्जा के तहत 60 ब'चों ने कृष्ण और राधा का जीवंत चित्रण किया।

सजीव चित्रण किया

इस अवसर पर कक्षा प्रेप, एक, दो और तीन के बच्चों ने गीता के श्लोकों का कंठस्थ लयबद्ध प्रस्तुति दी। कक्षा प्री नर्सरी से तीन तक के बच्चों ने भगवन कृष्ण के जन्म से लेकर कुरुक्षेत्र में दिखाए गए वृहत स्वरुप का सजीव चित्रण किया।

कार्यकर्म का मुख्य आकर्षण कृष्ण- सुदामा की मित्रता पर आधारित एक लघु नाटिका रही। कृष्ण और सुदामा के भावपूर्ण अभिनय को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए एवं तालिओं की गङगङाहट से सारा परिसर गूंज उठा। कार्यकर्म का समापन मटकी फोड़ कर मच गया शोर सारी नगरी रे नृत्य से हुआ। इस अवसर पर बच्चों के दादा-दादी तथा नाना- नानी विशेष रूप से आमंत्रित थे। विद्यालय की निदेशिका डॉ। माया कुमार तथा तीनों शाखाओं कि प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी, डॉ अर्चना सिन्हा तथा डॉ मिन्त्रा पाण्डेय सहित शिक्षिकाएं मौजूद थी।