रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची की सड़कों पर अब हर रात दीपावली जैसा नजारा दिखेगा। रांची नगर निगम जल्द ही शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे बिजली के खंभों पर रंग-बिरंगी रोप लाइटें लगवाएगा। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है। ये रोप लाइटें पूरे साल लगी रहेंगी और इन्हें लगानेवाला कांट्रेक्टर ही इनकी देखरेख और मरम्मत भी करेगा। एक साल तक लाइट के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी भी एजेंसी की होगी। खराब होने या चोरी होने की स्थिति में इसे बदलने का काम भी एजेंसी का होगा। इसके बाद नगर निगम एक्सटेंशन देने या नए सिरे से टेंडर करने पर विचार करेगा।

हर कलर की होगी लाइट

रोप लाइटों को रस्सी की तरह डिजाइन किया जाता है। सफेद, नीली और लाल रंग की इन लाइटों को आसानी से पूरे बिजली के खंभे पर लपेटा जा सकता है। रांची नगर निगम ने जिन सड़कों के किनारे रोप लाइट लगाने की योजना बनायी है, उनमें एयरपोर्ट से बिरसा चौक, रातू रोड होते हुए राजभवन, सर्कुलर रोड, बिरसा चौक से हिनू, मेन रोड होते हुए कचहरी चौक और राजभवन से बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ तक शमिल हैैं।

दीपावली सा अहसास हुआ था

तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जब राजधानी में मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया था। तब भी राजधानी की प्रमुख सड़कों के किनारे बिजली के खंभों पर रोप लाइटें लगायी गयी थीं। लाइटों के लगने से रात में बाहर निकलने पर दीवाली का एहसास हो रहा था। धीरे-धीरे लाइटें खराब होती गईं और मरम्मत नहीं कराने के कारण बेकार हो गईं।

वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट

रोप लाइट के इंस्टालेशन के बाद आरएमसी के अधिकारी वेरीफिकेशन करेंगे। इसमें हर जगह तिरंगा लाइट के इंस्टालेशन के बाद ही एजेंसी को टोटल का 40 परसेंट राशि का भुगतान किया जाएगा। वहीं बाकी 60 परसेंट राशि का भुगतान 12 किस्तों में किया जाएगा। वहीं मेंटेनेंस में फेल होने की स्थिति में एजेंसी पर टोटल अमाउंट का दो परसेंट फाइन लगाया जाएगा। बताते चलें कि एक साल तक मेंटेनेंस एजेंसी को करना है।

स्ट्रीट लाइट से होगा कनेक्शन

शहर के मुख्य इलाकों को रोप लाइट लगाने के लिए चुना गया है। जहां स्ट्रीट लाइट पोल पर ही रोप लाइट को लगाया जाएगा। इसका कनेक्शन भी स्ट्रीट लाइट वाली कनेक्शन से दिया जाएगा।

कहां कितने पोल्स पर लगेंगी लाइट्स

हरमू बाइपास-253

एयरपोर्ट रोड से हिनू चौक -58

मोरहाबादी मैदान के चारो ओर -120

राजभवन से बूटी मोड़ -180

हिनू चौक से कचहरी चौक और अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए राजेंद्र चौक -200