रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को विकास पब्लिक स्कूल पुंदाग रांची विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र छात्राओं को अलग अलग हाउस में बांटा गया.वर्ग प्री नर्सरी से वर्ग एक के लिए (बनी होप रेस) का आयोजन किया गया। जिसमें रौशन मुंडा,राजवीर,प्रिंस कुमार ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। बालिकाओं के ग्रुप में आकृति मुंडा, शिल्पी साहू, खुशी ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया।

गांधी हाउस विनर

बालकों के ग्रुप से अंश कुमार, अनुपम कुमार, प्रिंस कुमार ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा छह से दशम तक के छात्र छात्राओं के लिए कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई.इसमें आजाद हाउस,गांधी हाउस,तिलक हाउस, टैगोर हाउस ने भाग लिया। वहीं बालकों के वर्ग और बालिकाओं के वर्ग से गांधी हाउस विजयी घोषित किए गए। विद्यालय निदेशक संजय कुमार, प्रधानाचार्या रेखा देवी ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय सचिव विकास गौरव,कॉर्र्डिनेटर अंशु तिवारी, शिक्षक अभिजीत, संजोय पाठक, आरती, निशा, नेहा,विश्वजीत, शंकुंतला सिंह, साक्षी जायसवाल,पम्मी आदर्श, प्रीति इंदवार, अविनाश सिंह,रेशमा बेगम,वंदना ,नमिता पॉल का योगदान सराहनीय रहा।