रांची (ब्यूरो) । प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को बार भवन में अधिवक्ताओं ने दीप जलाया और श्री राम भगवान की आरती गाई। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने बार भवन पर बजरंग बलि (भगवा) झंडा का विधि विधान से पूजा कर स्थापित किया गया। इस मौके पर पूरे बार में जय श्री राम का नारा गूंजता रहा। मौके पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राम मंदीर में प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। इस मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

जय श्रीराम के नारे से गूंजा तमाड़

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश जोर-शोर से उत्सव मना रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के सारजमडीह में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। राम भक्त कई दिनों से ही पूरे गांव में भगवा पताका लगाने में जुटे हुए थे। वहीं देखते ही देखते पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया। मंदिरों में खीर भोग लगाकर, श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। राम भक्तों द्वारा जय श्रीराम का गूंज बुलंद करने के लिए खोल करताल की सुमधुर मिश्रण के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान मंडलियों द्वारा भक्ति संगीत का बंगाली मिश्रण से भक्त झूम उठने पर विवश हो गए। कार्यक्रम को सफल बनाने पर आशीष पांडे, नीतीश पांडे, मुची हजाम, अनंत सेठ, जोमेन सेठ, आदि का सराहनीय योगदान रहा।