रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस इकाइयों और आईक्यूएस सेल द्वारा वायु प्रदूषण पर भाषण, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के सभी स्वयंसेवक ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साजिया नाज, द्वितीय खुशबू कुमारी तथा सलोनी कुमारी एवं तृतीय रागिनी पांडेय रही। निबंध में प्रथम गोविंद कुमार सिंह, द्वितीय डिंपल हाजरा तथा तृतीय हर्ष कुमार रहे। पेंटिंग में प्रथम नौरस नदीम, द्वितीय कुमकुम हाजरा एवम सादिया खातून तथा तृतीय में सोनम कुमारी,सारा अजहर एवम निशांत सिंह रहे।

बेहतर परफॉर्मेंस करें

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में पीओ यूनिट -1 डॉ 'योति किंडो, पीओ यूनिट -2 अनुभव चक्रवर्ती तथा पीओ यूनिट -3 जय प्रकाश रजक ने भूमिका निभाई। इसमें प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार और प्रोफ़ेसर इंचार्ज डॉक्टर आरआर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी और कहा की प्रत्येक प्रतियोगिता में आपकी भागीदारी ही आपको आगे लेके जायेगी। डॉ आरआर शर्मा ने ब'चों को यूनिवर्सिटी लेवल में 4 सितंबर को होने वाले प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने को कहा।