रांची (ब्यूरो): श्रावण मास की कामदा एकादशी पर 24 जुलाई की सुबह नौ बजे से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 51 परिवार द्वारा सामूहिक महारुद्राभिषेक का अनुष्ठान होगा। महेश्वरी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, महिला समिति समर्पण व श्री श्याम मित्र मंडल रांची के संयुक्त तत्वाधान में अनुष्ठान होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपरोक्त सभी संस्थाओं की एक बैठक श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में हुई। इसमें तैयारी के विषय पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय हुआ। महेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष विजयाश्री साबू ने बताया कि यजमान श्री बनने के लिए श्रद्धालुओं का अपना निबंधन कराना होगा। पूजन सामग्री श्री श्याम मंदिर में उपलब्ध रहेगी।
भक्तों में उत्साह चरम पर
मारवाड़ी युवा मंच के मुकेश काबरा ने बताया कि प्रसिद्ध आचार्य विनीत के सानिध्य में 10 अन्य आचार्य द्वारा महारुद्राभिषेक अनुष्ठान वैदिक रीति से भक्तिमय वातावरण में कराया जाएगा। सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है। कार्यक्रम में दो मुख्य यजमान श्री भी रहेंगे। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि रविवार को श्री श्याम मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं का भव्य श्रृंगार होगा। कोलकाता से आने वाले श्रृंगार की मालाओं की सेवा रातू रोड निवासी राजेश सिंह, वर्षा सिंह व स्मृति सनाया के परिवार द्वारा निवेदित होगी। श्याम मंदिर के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि इस कार्यक्रम की व्यवस्था में सुरेश सरावगी, मुकेश काबरा, सरिता चितलांगिया, वंदना मारू, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, विजयश्री साबू, रोनित अग्रवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी सेवा दे रहे हैं।