रांची (ब्यूरो) । आम जनता हेल्पलाइन के तत्वावधान में रविवार को अंजुमन प्लाजा हॉल में स्कूली बच्चों के बीच इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 21 स्कूलों के लगभग 135 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। प्रतियोगिता में अभिभावकों के अलावा स्कूलों के प्रिंसिपल, निदेशक व शिक्षक भी शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संत जीएम स्कूल को मिला, द्वितीय स्थान इदरीसिया तंज़ीम स्कूल और तीसरा स्थान राईनगल्र्स स्कूल को मिला। हालांकि डिवाइन और रांची पब्लिक स्कूल के ब'चों ने भी कड़ी टक्कर दी।

104 को सांत्वना पुरस्कार

इसके अलावा प्रतियोगिता में 104 ब'चों ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। क्विज में अभिभावकों ने भी 20 से अधिक सवालों के सही जवाब देकर मेडल जीते। मौके पर शहर के कई गन्यमान्य भी इस क्विज का हिस्सा व गवाह बने। संचालन हाजी फिऱोज़ जिलानी व मो। शकील ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज़ गद्दी ने की। इस मौके पर उपाध्यक्ष हाजी जसीम, हैदर गुड्डू, मरकज़ी इदरीसया पंचायत के अध्यक्ष मो। इस्लाम, नेहाल अहमद, इमरान रज़ा अंसारी रमजान कुरैशी, सज्जाद इदरीसी, मो। रिज़वान खान, तनवीर अहमद,शम्श कमर लड्डन, खालिद उमर, निगार सुल्ताना, मेराज अंसारी, मेराज गद्दी, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।