रांची (ब्यूरो): अध्यक्षता खलारी बीडीओ लेखराज नाग ने की। कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। इसमें सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, ग्रामीणों ने योजनाओं के लिए अपना आवेदन दिया। बीडीओ ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ग्रामीणों का आवेदन तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में नए राशन कार्ड का आवेदन 14, वृद्धा पेंशन आवेदन 3, विधवा पेंशन के आवेदन 21, धोती-साड़ी का वितरण 210, मनरेगा अंतर्गत नए जॉबकार्ड का वितरण 52, मनरेगा अंतर्गत नए कार्य का आवंटन 2, दीदी बाड़ी योजना 2, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के लिए आवेदन 23, मुख्यमंत्री पशुधन योजना का 5 आवेदन, 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत योजना 13, स्वास्थ्य जांच 55, कोविड टीकाकरण 55, सावित्री बाई फुले योजना 35, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 3, कंबल वितरण 187, जाति प्रमाण-पत्र के 101 आवेदन, आय प्रमाण पत्र 77, स्थानीय प्रमाण पत्र के 59, प्रधानमंत्री आवास योजना के 22, केसीसी के 21 आवेदन प्राप्त हुए।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रतिमा कुमारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामपुकार प्रजापति, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास, प्रीति रंजन तिर्की, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, शिक्षा विभाग से मनोज कुमार, बाल विकास से सरिता लकड़ा, अंचल निरीक्षक कमल कांत वर्मा, प्रधान सहायक बहलु मुंडा, अजित कुमार सिन्हा, मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य कुंजिता देवी, पंचायत सचिव इसराफिल अंसारी, ग्राम रोजगार सेवक सुधीर कुमार, जया कुमारी, किशोर कुमार, हरेराम कुमार, मेडिकल टीम से डॉ इसानी, सुमित कुमार, ममता कुमारी, आरती एक्का, सनोज विश्वास, सनोज यादव, संतोष कुमार, शांति देवी, कंप्यूटर संचालक विवेक कुमार, विजय कुमार गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।