रांची (ब्यूरो) । पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर शनिवार को केन्द्रीय सरना समिति ने मनाया जश्न सैकड़ों आदिवासियों के साथ मिलकर अल्बर्ट एक्का चौक पर पटाखा फोडक़र व मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सीएम के रिहाई के बाद आदिवासी समाज में खुशी दिखाई दी। रांची विश्वविद्यालय परिसर सैकड़ों आदिवासी समाज एकजुट हुए और ढोल नगाड़ा बजाया। झुमते नाचते गाते अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे। जहां अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठा षड्यंत्र के तहत पांच महीने तक जेल भेज दिया गया।

आदिवासी सीएम न बने

वहीं न्यायपालिका ने निर्दोष साबित करते हुए रिहा कर दिया। वहीं भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड में आदिवासी सीएम न बने। केंद्रीय सरना समिति द्वारा गरीबों के बीच भोजन वितरण कर जश्न मनाया। वहीं अजय तिर्की ने पूर्व सीएम से मिलकर बधाई दिये। हालचाल जाना और वहीं पर वार्ता कर कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में हमलोग उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। मौके पर सीएम को पगड़ी और सरना वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मौके पर उपस्थित, कैप्टन शकील, रूपचंद्र खेवट,अजीत उरांव, मानु तिग्गा,करमा लिंडा, शिवशंकर मुखर्जी, मुन्ना टोप्पो,अजय कच्छप, गायना कच्छप, प्रफुल्ल लिंडा, शुभानी तिग्गा, अनिल मुखिया, सीता उरांव, सुनिता कच्छप समेत अन्य शामिल थे।