रांची (ब्यूरो) । सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड में स्वैक्षिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत भ्रमण पर साइकिल से निकले जयदेव रावत की मुहिम को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सम्मानित किया गया। एक सादे समारोह में सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने गुरुद्वारा साहिब में जयदेव रावत को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर और मनीष मिढ़ा ने मोमेंटो प्रदान किया तथा दीपक नंदा ने माला पहनाकर सम्मानित किया.मौके पर जयदेव रावत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को श्रद्धापूर्वक माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु नानक सत्संग सभा और गुरुनानक सेवक जत्था ने जयदेव रावत को बाकी बचे सफर के लिए सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

2022 को निकले हैं

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी जयदेव रावत ने बातचीत में बताया कि वे 1 अक्टूबर, 2022 को कोलकाता से साइकिल से भारत भ्रमण के लिए निकले हैं और उनका लक्ष्य पुरे भारत में स्वैक्षिक रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करना है और उनकी सोच है देश के हर घर से एक रक्तदाता हो.अपनी इस मुहिम में वे अभी तक धनबाद,पटना,मुंबई,दिल्ली,उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, जमशेदपुर का दौरा करते हुए रांची पहुंचे हैं और यहां से आज मुरी और पुरुलिया होते हुए वापस कोलकाता पहुंचेंगे। कार्यक्रम में अर्जुन देव मिढ़ा, नरेश पपनेजा,मनीष मिढ़ा, सूरज झंडई, अतुल गेरा, दीपक नंदा, विशेष काठपाल, यश बेदी, वंश डावरा, हर्षित बजाज समेत अन्य मौजूद थे।

धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएगी समिति

श्री हरी सभा दुर्गा पूजा समिति इंद्रपूरी रोड न.1, रातु रोड में सोमवार सुबह में श्री गौरी महादेव मंदिर के प्रांगण मे महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सर्वसम्मति से पुराने कमिटी को ही रखा जाने का निर्णय लिय गया। इसमें संरक्षक -अशोक यादव,

अध्यक्ष- सोनू वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष - अमित सिंह, सचिव - उज्वल तिवारी,

संयोजक -संतोष सिन्हा, विकाश महतो, प्रशांत सिन्हा, दिग्विजय सिंह, रिशु रितेश,

कोषाध्यक्ष - सन्नी सिन्हा, उपकोषाध्यक्ष - बंटी कुमार, वरीय उपाध्यक्ष-नीतीश कुमार, रौशन शर्मा, अमरजीत सिन्हा, अमित पांडेय,रुपम कुमार तथा

सह सचिव - अंकित कुमार, अमित शर्मा,आशुतोष सिन्हा, उपाध्यक्ष - रिशु सिंह, रौनित कुमार, अमित तिवारी, ज़िशु सिंह, मुरारी तिवारी, बिपुल कुमार, मोनु खलखो, अजित कुमार का नाम शामिल है।

व्यवस्थापकों के नाम

वहीं समिति के व्यवस्थापकों में आकाश कुमार, सत्यम कुमार, विकाश कुमार, विशाल वर्मा, मिक्कु वर्मा, तुषार वर्मा, लक्की सिन्हा, अमृत, राज सिन्हा, अनिमेष, मयंक राज,किट्टू वर्मा,क़्रिशु कुमार, जबकि संस्थापकों के नाम विजय सिंह, सुनील वरणवाल, तरुण वर्मा, मुकेश सिंह, राकेश वर्मा, राजू सिंह, दीपक सिंह, अजय वर्मा, सुरेंद्र सिंह, अभय कुमार, सुनील शर्मा, मधु सिन्हा का नाम शामिल है।

समर्पण शाखा ने पहाडी मंदिर में बांटा फल

मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने पहाड़ी मंदिर में भक्तों के बीच फल बांटा। समर्पण शाखा ने सावन के हर सोमवार को भक्तों की सेवा देने की कोशिश की है, अंतिम सोमवारी की सुबह 11 बजे सेवा का यह कार्यक्रम किया गया। मौके पर जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल एवं संयोजिका कविता सोमानी ने मिलकर पूरे कार्यक्रम को लाइनअप किया। मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में दानदाता राधा ड्रोलिया थीं। इस कार्यक्रम में जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल संयोजिका कविता सोमानी, कविता जालान, रेखा रायेका की अहम भूमिका रही।