रांची (ब्यूरो) । गुरुवार को रिलेशंस की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को रक्षा के लिए पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया। अभियान में बच्चों ने भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना पानी देने की अपील भी की गई। मौके पर बच्चों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बाटे गए।

अपना योगदान देंगे

साथ ही यह संकल्प दिलाया गया कि सब अपने अपने घरों पर सकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा के करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिल टॉप पब्लिक स्कूल कि प्राचार्या संगीता राज, शिक्षाविद् डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, जय श्रीवास्तव समेत स्कूल के कई शिक्षक शिक्षिकाएं एव सैंकड़ों विद्यार्थी गण उपस्थित थे।