रांची (ब्यूरो)। विकास विद्यालय में आयोजित पांचवें मोहनलालजी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को कुल चार मैचों का आयोजन हुआ। पहले मैच में सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने टेंडर हार्ट स्कूल को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में विकास विद्यालय ने शारदा ग्लोबल स्कूल को 21 रनों से पराजित किया। वहीं, तीसरे मैच में मनन विद्या ने गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल को 221 रनों से बुरी तरह हराया। जबकि चौथे मैच में जेवीएम श्यामली ने कैंब्रियन स्कूल को 6 विकेट से पराजित कर दिया।

हर्षदीप का शानदार शतक

पहला मैच सरला बिरला पब्लिक स्कूल एवं टेंडर हार्ट स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें टेंडर हार्ट स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। टेंडर हार्ट स्कूल ने सरला बिरला को 212 रनों का लक्ष्य दिया। सरला बिरला पब्लिक ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सरला बिरला पब्लिक स्कूल की तरफ से हर्षदीप ने सर्वाधिक 112 रन बनाए। सरला बिरला स्कूल ने टेंडर हार्ट स्कूल को चार विकेट से हराया।

रणवीर ने जड़ा शतक, 3 विकेट लिये

दूसरा मैच विकास विद्यालय एवं शारदा ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें विकास विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रनों का लक्ष्य दिया। शारदा ग्लोबल स्कूल लक्ष्य का पीछा करते हुए 194 रनों पर सिमट गई। विकास विद्यालय ने शारदा ग्लोबल को 21 रनों से पराजित किया। विकास विद्यालय की तरफ से रणवीर सिंह ने 103 रन की पारी खेली और 3 विकेट चटकाए।

मनन विद्या की शानदार जीत

तीसरा मैच मनन विद्या और गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मनन विद्या की टीम ने 2 विकेट खोकर 275 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम 53 रनों पर सिमट गई। मनन विद्या ने गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल को 221 रनों से हराया।

जेवीएम श्यामली ने जीता मैच

चौथा मैच कैंब्रियन स्कूल एवं जेवीएम श्यामली स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें कैंब्रियन स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवीएम श्यामली को 119 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेवीएम श्यामली ने 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति की। जेवीएम श्यामली ने कैंब्रियन स्कूल को 6 विकेट से पराजित किया। पूरे मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया। मैच के उपरांत विद्यालय प्राचार्य पीएस कालरा ने सभी विजयी टीमों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।