रांची(ब्यूरो)। पर्यटन, कला संस्कृति,खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाडिय़ों के लिए दो दिवसीय चयन एसोसियेशन स्टेडियम,चाईबासा में शुरू हुआ,जिसमें पश्चिमी सिंहभूम,पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला के अनेकों राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वहीं दूसरे दिन प्रात: 8:00 बजे से चयन शुरू होगा।

इनका रहा सहयोग

चयन के अवसर पर ओलंपियन मनोहर टोपनो, समन्वयक, साझा, प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह आवासीय प्रशिक्षक ,चाईबासा योगेश यादव - आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक,साहेबगंज, प्रभात रंजन तिवारी,एथलेटिक्स प्रशिक्षक,हजारीबाग नीरज राय - आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, चंदनक्यारी, बोकारो उपस्थित थे। वहीं कोच सोना राम चंपिया,राहुल कुमार ,कमल कुमार समेत आवासीय बालक फुटबॉल केंद्र के प्रशिक्षुओ का सराहनीय सहयोग रहा।

11 मई को रांची में ट्रायल

अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाडिय़ों को राज्य सरकार नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फुटबॉल के लिए प्रशिक्षण शिविर सह चयन प्रतियोगित के पांचवें दिन जिला खेल पदाधिकारी दुमका एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्री तूफान पोद्दार अपने अनुभव किए साझा। पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एव युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस हेतु बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची बालक एव बालिका हेतु आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाडिय़ों के बीच आकर जिला खेल पदाधिकारी दुमका सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्री तूफान पोद्दार प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर चयन अध्यक्ष देव शंकर दास उपनिदेशक साझा, खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, कोच सलीम, सतीश मिज, अजय सुभाष तिर्की ,गोपाल तिर्की ,अनीता तिर्की ,सुनील कुमार महली, प्रेमचंद तिर्की, कालीचरण महतो, सुनील कुमार चयनकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे।