RANCHI : आज महिलाओं को एजूकेट होने के साथ अपने राइट्स को लेकर अवेयर रहना जरूरी है, तभी सही अर्थो में वीमेन इंपावरमेंट कहलाएगा। आईजी संपत मीणा ने ये बातें कही। मौका था इंटरनेशनल वीमेंस डे को लेकर आरयू में इंटरनेशनल वीमेंस डे सेलिब्रेशन के तहत सेमिनार के आयोजन का। यूनिवर्सिटी के बेसिक साइंस बिल्डिंग के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में हुए सेमिनार में चीफ गेस्ट के रूप में आईजी अनुराग गुप्ता, स्टेट वीमेन कमीशन की चेयरपर्सन महुआ माजी,आईजी संपत मीणा, वीसी डॉ एलएन भगत, प्रो वीसी डॉ एम रजीउद्दीन, रांची वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मंजू सिन्हा, एनएसएस के जोनल हेड दीपक कुमार और स्टेट हेड डॉ पीके झा समेत कई डिग्निटरीज मौजूद थे। वेडनसडे को सेलिब्रेशन के लास्ट डे कल्चरल प्रोग्राम में रांची वीमेंस कॉलेज की स्टूडेंट्स ने अपने परफॉर्मेस से गेस्ट्स और ऑडिएंसेज का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि एनएसएस और एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया।

युवतियों को बनना होगा बोल्ड

स्टेट वीमेन कमीशन की चेयरपर्सन महुआ माजी ने बताया कि उन्हें ऐसी कई कंप्लेन्स मिली है, जिसमें फ्रेंड्स ही युवती को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस दौरान आईजी संपत मीणा ने युवतियों को बोल्ड रहने और गलत होने पर विरोध करने की नसीहत दी। आईजी अनुराग गुप्ता ने ग‌र्ल्स को कहा कि कॉलेज आने-जाने के क्रम में अगर कोई छेड़खानी अथवा फिल्दी कमेंट्स करता है तो उसकी तस्वीर को मोबाइल से लेकर फेसबुक पर अपलोड कर दें। इसके अलावे पुलिस हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर भी अपने मोबाइल में सेव रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस को इंफॉर्म कर मदद के लिए बुलाया जा सके।