RANCHI: साउथ इस्टर्न रेलवे रांची डिवीजन के गंगाघाट स्टेशन के पास रेल ओवर हेड वायर टूट गया। जिससे कि पावर सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। इसके बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी पावर कट के कारण लेट से रांची पहुंचीं। इस बीच पैसेंजर्स परेशान रहे। इंक्वायरी काउंटर से भी कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। इस वजह से पैसेंजर्स को यह भी चिंता सता रही थी कि कहीं ट्रेन न छूट जाए। डेढ़ घंटे बाद पावर सप्लाई दुरुस्त कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया।

गरबेट्टा पैसेंजर हुई रीशिड्यूल

पावर कट के बाद धनबाद से आने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस आधे घंटे लेट से पहुंची। जबकि जनशताब्दी एक्सप्रेस 1.20 घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 घंटे लेट से रांची पहुंची। वहीं गरबेट्टा पैसेंजर्स को री-शिड्यूल करना पड़ा। ऐसे में साढ़े तीन बजे जाने वाली गरबेट्टा पैसेंजर को शाम छह बजे रवाना किया गया।

वर्जन

पावर कट की प्राब्लम हुई थी। इस वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस फंस गई थी। पावर रीस्टोर कराने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। एक दो ट्रेनें थोड़ी लेट हुई, जिससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नीरज कुमार, सीनियर डीओएम, रांची डिवीजन