रांची (ब्यूरो) । दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से मंगलवार को होटल रैडिशन ब्लू में झारखंड ऑईकॉन अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए। सबसे पहले नेशनल एंथम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, दैनिक जागरण के जीएम पारितोष झा, दैनिक जागरण के संपादक शशिशेखर और मार्केटिंग हेड अमरनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।
16 हस्तियों का सम्मान
इसके बाद मुख्य अतिथि गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने सभी 16 हस्तियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गवर्नर ने कहा कि समाज में ऐसे कई लोग होते हैैं जो अ'छा काम करते हैैं, लेकिन सिर्फ अ'छा काम करने से उनकी पहचान नहीं हो पाती है और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने उनकी पहचान कर उनको सम्मानित कर रहा है। यह बहुत अ'छी पहल है। इससे समाज के दूसरे लोगों को भी समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी।
सम्मान के हैैं हकदार
गवर्नर ने कहा कि पर्दे के पीछे रहकर ये लोग समाज के लिए कार्य कर रहे हैैं, जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सम्मान मिला है वे सभी वास्तव में इसके हकदार है। ये प्रबुद्धजन अपने-अपने क्षेत्रों में पेशेवर रूप से काम करते हुए एक मिसाल कायम की है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों के लिए कुछ करने का संकल्प लेते हंै, यह वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगली बार सम्मान पाने वालों में और भी लोग शामिल होंगे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अखबारों की भूमिका और आज के दौर में सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने का माध्यम भी अखबार को बताया।
अवार्डियों ने की सराहना
रांची के 16 ऐसे लोगों को झारखंड आईकॉन अवार्ड के लिए चयनित किया गया था, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है और आज भी समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हंै। इनके सराहनीय कार्यों से हर जरूरतमंद व्यक्ति को मदद मिल रही है। कोई हेल्थ सेक्टर में लोगों की मदद करने में जुटा है तो कोई समाज सेवा कर आम नागरिकों को लाभ पहुंचा रहा है। अवार्ड प्राप्त करने के बाद सभी अवार्डियों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का आभार व्यक्त किया।
काफी बेहतर कार्यक्रम रहा। डीजे आईनेक्स्ट को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही उम्मीद जताता हूं की भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।
अजय मलकानी, रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर


विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अक्सर पर्दे के पीछे रह जाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से उनका हौसला बढ़ता है, वे दोगुनी उत्साह के साथ समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाते हंै।
- डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन, ईएनटी स्पेशलिस्ट

राज्यपाल से मिल कर काफी अ'छा लगा। मैं एक डॉक्टर हूं और अपने पेशेंट को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने का प्रयास करती हूं। इस कार्यक्रम से मेरा हौसला बढ़ा है।
- डॉ अर्चना पाठक, एमबीबीएस

कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला, ये मेरे लिए गौरव के पल थे। राज्यपाल के हाथों सम्मान पाकर काफी अ'छा लगा। अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कराी रहुंगा।
- अतुल कुमार

हर व्यक्ति को एक दूसरे की मदद और सेवा करनी चाहिए। यदि सभी लोग ऐसी भावना रखेंगे तो निसंदेह समाज का भला होगा। डीजे आईनेक्स्ट को इस प्रयास के लिए बधाई।
- डॉ अविनाश दूबे, नेफ्रोलॉजिस्ट, रेनाल हॉस्पिटल

यह वास्तव में काफी सराहनीय कार्यक्रम रहा। वैसे तो कई लोग समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन वे अंजान रह जाते हैं। ऐसे कार्यक्रम से उन्हें सामने आने का अवसर मिलता है।
- डॉ विभूति कश्यप, आई स्पेशलिस्ट

समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। इससे न सिर्फ काम कर रहे लोगों को हौसला मिलता है, बल्कि दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
- ब्रह्माकुमारी राजमती देवी

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इस कार्यक्रम के लिए बधाई का पात्र है। आईनेक्स्ट समय-समय पर इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करता रहता है। इससे लोगों को हौसला मिलती है।
- डॉ गुंजेश सिंह, एमबीबीएस, एमओ, रेडियोथेरेपी

अवार्ड पाकर अ'छा लगा। मै अपने क्षेत्र में आम लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करती हूं। कई लोग मुझसे मदद मांगने आते हैं। अब दोगुनी ऊर्जा से काम करूंगी।
- मेरी स्टेला माइकल, समाजसेविका


डीजे आईनेक्स्ट को इस सम्मान समारोह के लिए बहुत-बहुत आभार। हम नि:स्वार्थ भाव से अपने कर्म करते हैं। अवार्ड पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
- डॉ नीतू, गायनेकोलॉजिस्ट

यह काफी सराहनीय प्रोग्राम रहा। आशा करती हूं कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। सम्मान पाकर हौसला बढ़ता है। डबल एनर्जी के साथ लोगों की मदद करने का जज्बा जगता है।
- पायल सेठी, सोशल वर्कर


मैं मरीजों की सेवा में निरंतर लगा रहता हूं। अमीर-गरीब हर तरह के पेशेंट आते हैं। जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उन्हें नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराता हूं। कार्यक्रम में शामिल होकर अ'छा लगा।
- डॉ आरके चतुर्वेदी, एमबीबीएस, एमडी


डीजे आईनेक्स्ट का यह प्रयास सराहनीय है। दूसरे संस्थानों को भी इनसे सीख लेते हुए पर्दे के पीछे रह कर काम करने वालों का हौसला बढ़ाना चाहिए। गवर्नर के हाथों सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
- डॉ एसपी अग्रवाल, वाइस चांसलर, साईनाथ यूनिवर्सिटी


कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सौभाग्य मिला यह मेरे लिए काफी खुशी के पल थे। डीजे आईनेक्स्ट को बहुत-बहुत बधाई। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।
- डॉ स्वाति प्रभात, डेंटिस्ट

कार्यक्रम बिल्कुल सराहनीय था। डीजे आईनेक्स्ट की यह पहल बहुत अ'छी है। महामहिम के हाथों सम्मान पाने का अवसर मिला, यह मेरे लिए अविस्मरणीय है।
- वीना सिंह, ऑथर एंड पोएट

इन्हें मिला सम्मान
पद्मश्री जमुना टुडू -इंडियन एनवायरमेंट एक्टिविस्ट

अजय मलकानी - रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर

डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन -ईएनटी स्पेशलिस्ट

डॉ अर्चना पाठक- एमबीबीएस

अतुल कुमार, बैैंबू आर्किटेक्चर

डॉ अविनाश दूबे- नेफ्रोलॉजिस्ट, रेनाल हॉस्पिटल

डॉ विभूति कश्यप- आई स्पेशलिस्ट

ब्रह्मकुमारी राजमती देवी

डॉ गुंजेश सिंह, एमबीबीएस, एमओ, रेडियोथेरेपी

मेरी स्टेला माइकल, समाजसेविका

डॉ नीतू- गायनकोलॉजिस्ट

पायल सेठी- सोशल वर्कर

डॉ आरके चतुर्वेदी- एमबीबीएस एमडी

डॉ एसपी अग्रवाल- वाइस चांसलर, साईनाथ यूनिवर्सिटी

डॉ स्वाति प्रभात -डेंटिस्ट

वीना सिंह- ऑथर एंड पोएट