रांची (ब्यूरो) : श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि 400 किलो से ज्यादा सुगंधित रजनीगंधा की मोटी-मोटी मालाओं से श्री श्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भव्य तरीके से सजाया गया। 101 चांदी के सिक्कों की माला से भी खाटू नरेश को अलंकृत किया गया। आचार्य अनूप दाधीच व मंदिर के आचार्य रिंकू तिवारी ने श्री श्याम दरबार सजाया। श्याम प्रभु की सुगंधित गुलाबों से मसाज की गई। राजेश शर्मा बिट्टू ने गुलाब रूह की सेवानिवृत्त की। श्री नारसरिया ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे श्री शालिग्राम पूजन करके श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ। पंजीरी फल का भोग चढ़ाकर भक्तों को वितरित किया गया।

श्रद्धालु हुए भाव-विभोर

शाम को पूर्ण शृंगारिक होकर श्री श्याम मंदिर के पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लग गईं। स्वेत रूप का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे थे। शरद पूर्णिमा महोत्सव के मुख्य समारोह के पूर्व मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी कार्यक्रम संयोजक स्नेह पोद्दार मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया ने मुख्य समारोह की कमान संभाल कर रात्रि 9 बजे कार्यक्रम का श्रीगणेश करवाया। मंडल के युवा सदस्य उत्कर्ष लोहिया ने अपनी माता शारदा लोहिया व परिवार संघ खाटू नरेश की ज्योत प्रज्वलित करके श्वेत पेड़ा, श्वेत खीर, पूरी, काजू, का भोग अर्पित कर अपने परिवार के लिए आशीर्वाद का निवेदन किया।

भजनों की गंगा बही

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि संतोष पोद्दार ने काजू प्रसाद की सेवा निवेदित की। अखंड 'योति में आहूति देने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में भजन-कीर्तन शुरू हुआ। सभी देवी देवताओं की स्तुति करने के बाद युवा भक्तों की टोली श्री श्याम संघ के सदस्यों ने श्री श्याम दरबार में एक से बढक़र एक लोकप्रिय भजनों का गायन कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री श्याम संघ के कमलेश संचेती, दीपक पोद्दार, अनिल लोहिया, मनोज काबरा, आशीष अग्रवाल, संजय सुरेखा, रूपेश लोहिया, रवि अग्रवाल, विनायक पोद्दार, विकास मोदी, अभिषेक चौधरी, संजय शर्मा व विशाल शर्मा ने अपने भजनों से भक्तों जनों को भावविभोर कर दिया.श्वेता अग्रवाल ने बाबा के दरबार में भजनों की गंगा बहाई। देर रात महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रात्रि 9 बजे से खीर-पूड़ी का प्रसाद का निरंतर वितरण किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्री श्रवण जी,श्री प्रदीप राजगढिय़ा, मंत्री श्री गौरव अग्रवाल मोनू कोषाध्यक्ष श्री पंकज गाड़ोदिया उप मंत्री श्री अनिल नारनौली कार्यक्रम संयोजक श्री स्नेह पोद्दार, पवन गोयंका, विकास मोदी ,निखिल नारनौली, रतन शर्मा, रौनक पोदार, सलज अग्रवाल सोनू, साकेत जी, प्रदीप मोदी, किशन शर्मा सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।