रांची(ब्यूरो)। राजधानी में सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों को अब सेल्फ एफीडेविट देकर जब्त सामान छुड़ाने होंगे। सेल्फ एफीडेविट में यह लिख कर देना होगा कि भविष्य में सड़क पर दुकान नहीं लगाएंगे, अगर दोबारा सड़क पर दुकान लगाते हैं और नगर निगम की टीम उनको उठाती है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रांची नगर निगम में यह नई व्यवस्था शुरू कर दी है।

200 ठेला दुकानें जब्त

हाल के दिनों में रांची नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 200 से अधिक ठेला, फूड वैन और गुमटियों को जब्त किया गया है। अभी तक यह व्यवस्था है कि निगम जिन दुकानों और अतिक्रमण के जगह से ठेला को उठाता है उसको बाद में लोगों को वापस कर दिया जाता है और लोग फिर से उसी जगह पर अतिक्रमण करके अपनी दुकानें लगाते हैं।

ट्रैफिक पुलिस भी हटाएंगे अतिक्रमण

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभी तक रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ही अतिक्रमण हटाती थी। अब इस अभियान में निगम की टीम के साथ-साथ ट्रैफिक से संबंधित पदाधिकारी भी शामिल होंगे और वह भी अतिक्रमण को हटाएंगे।

शहर में 14 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन

इन इलाकों को किया गया चिन्हित

1. रांची रेलवे स्टेशन

2. नेपाल हाउस के समीप

3. पिस्का मोड़

4. बूटी मोड़

5. बरियातू रोड

6. अरगोड़ा

वेंडिंग जोन में शिफ्ट किये जायेंगे दुकानदार

नगर निगम ने अलग-अलग स्थानों पर वेडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है। सिटी के 14 विभिन्न लोकेशन पर वेडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल रांची रेलवे स्टेशन, नेपाल हाउस के समीप, पिस्का मोड़, बूटी मोड़, बरियातू रोड और अरगोड़ा में वेडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्यों से भी वेंडिंग जोन के स्थान के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इन इलाकों में दुकानदारों को शिफ्ट करने के बाद सिटी के सभी महत्वपूर्ण इलाकों को नो वेडिंग जोन घोषित करने की भी योजना है।

चबूतरे जैसा दिया जाएगा स्थान

वेंडिंग जोन में नगर निगम की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को चबूतरे जैसा स्थान बना कर दिया जाएगा। दुकानदार अपनी दुकान लगाएंगे और शाम को समेट देंगे। बहुत जल्द ही वेंडिंग जोन का निर्माण कर वहां दुकानदारों को शिफ्ट करने की तैयारी है। इनमें हर तरह के दुकानदारों को शामिल किया गया है। वेंडिंग कमिटी के सत्यापन के बाद दुकानदारों को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। जगह मिलने के बाद भी यदि कोई दुकानदार सड़क पर दुकान लगाते पकड़ा जाएगा, तो उसपर कार्रवाई करते हुए फाइन भी वसूला जाएगा।

नो वेंडिंग जोन में सज रही हैं दुकानें

शहीद चौक से सर्जना चौक तक और रातू रोड चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक पहले से ही नो वेंडिंग जोन घोषित किया है। लेकिन यहां अब भी दुकानें सज रही हंै। इनफोर्समेंट टीम जब आती है उस वक्त दुकानदार अपना सामान हटा लेते हैं, लेकिन टीम के जाते ही पहले जैसी स्थिति हो जाती है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से ही सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें सज रही हंै। कुछ दुकानदार बताते हैं कि इनफोर्समेंट टीम आने से पहले ही दुकानदारों को सूचना दे दी जाती है। इस कारण उन्हें अपना सामान हटाने का समय मिल जाता है।

आवंटन रद्द होगा

राजधानी रांची में पहले से चार वेंडर मार्केट हंै। इन मार्केट में दुकानदारों को स्थान भी उपलब्ध कराया गया है। इसके बावजूद कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो मार्केट में दुकान होते हुए सड़क पर दुकान सजा रहे हैं। ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनका आवंटन रद्द करने का आदेश नगर आयुक्त की ओर से जारी किया गया है।

शहर में अतिक्रमण करने वाले लोगों को अब सेल्फ एफीडेविट देने के बाद ही जब्त सामान वापस किया जाएगा। दोबारा जब नगर निगम की टीम उस जगह से समान उठाएगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त, रांची नगर निगम