रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में इन दिनों रोड पर गाडिय़ां दौड़ नहीं रहीं, बल्कि सरक रही हैैं। हर रास्ते पर जाम लग रहा है। आम और खास सभी इसका खामियाजा भुगत रहे हैैं। इसकी वजह सिटी में एक साथ तीन फ्लाईओवर का निर्माण, रोड पर लग रही दुकानें और अव्यवस्थित पार्किंग है।

रोज हो रहा विवाद

सड़क पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों और इंर्फोसमेंट टीम के बीच हर दिन झड़प हो रही है। टीम के सदस्य रोड पर दुकान लगानेवालों का सामान जब्त कर रहे हैं। इस वजह से आए दिन सड़क पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नगर निगम दुकानदारों को सड़क पर दुकान लगाने नहीं दे रहा है और उन्हें जल्द से जल्द वेंडर मार्केट में स्थान भी नहीं उपलब्ध करा रहा है। इससे फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। रांची के मेन रोड में रोज नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर रही है। कांटाटोली, और सिरमटोली में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य होने से कोकर, लालपुर, मेन रोड में वाहनों का लोड बढ़ गया है। इस लोड को कम करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

रोड पर लगा रहे दुकान

रांची के फुटपाथ दुकानदारों के लिए सिटी में चार वेंडर मार्केट बनाए गए हैैं। इनमें मधुकम सुखदेव नगर थाना के बगल में, नागा बाबा खटाल के समीप, अटल वेंडर मार्केट और डिस्टिलरी पुल के पास बना मार्केट शामिल हैं। इनमें सिर्फ डिस्टिलरी पुल के समीप बने मार्केट में दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया गया है। अन्य तीनों में जगह अलॉट कर दिया गया है, लेकिन कई दुकानदार ऐसे हैं, जो वेंडर मार्केट में दुकान मिलने के बाद भी सड़क पर ही अतिक्रमण कर रहे हैैं। नगर निगम ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करने का आदेश जारी कर दिया है। कुछ दिनों पहले मेयर आशा लकड़ा ने भी ऐसे दुकानदारों को पकड़ कर उन्हें दंडित किया था।

मार्केट को बनाया गोदाम

वर्ष 2012-13 में हरमू चौक के पास वेंडरों के लिए आवास बोर्ड ने आठ करोड़ की लागत से मार्केट का निर्माण करवाया था। यहां हरमू बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सभी वेंडरों को दुकानें भी आवंटित की गई, लेकिन दुकान हासिल करने के बाद इन दुकानों को सभी फुटपाथ दुकानदारों ने गोदाम बना लिया। आज हालत यह है कि ये दिन भर सड़क किनारे दुकान लगाते हैं और शाम को घर जाते समय अपना सामान दुकान में लाकर रख देते हैं।

सड़क पर सब्जी बाजार

वर्ष 2021 में 11 करोड़ की लागत से नागाबाबा खटाल के समीप वेजिटेबल मार्केट का निर्माण कराया गया। इस मार्केट में कचहरी चौक से लेकर किशोरी यादव चौक के बीच सड़कों पर दुकान लगाने वाले सभी फुटपाथी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गईं। दुकान आवंटन के एक माह तक रोड पर किसी ने दुकानें नहीं लगाई, लेकिन इसके बाद सड़कों पर एक बार फिर से दुकानें लगनी शुरू हुई।

सब्जी मार्केट के बाहर दुकानें

वर्ष 2015-16 में रांची नगर निगम द्वारा मधुकम में सब्जी बाजार का निर्माण किया गया, ताकि यहां की सड़क अतिक्रमण मुक्त रहे। इसके लिए 300 से अधिक दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित कर दी गईं। शुरुआत में छह माह तक मार्केट में ही दुकानदारों ने दुकान लगाई, लेकिन इसके बाद एक-एक कर फुटपाथ दुकानदार रोड किनारे दुकान लगाने लगे। आज इस मार्केट के पहले फ्लोर पर एक भी दुकानदार नहीं है। सभी दुकानदार सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैैं। इधर, रातू रोड में भी फ्लाईओवर का निर्माण होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है।

वेंडर मार्केट बन कर तैयार

फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए कोकर डिस्टिलरी पुल के पास वेंडर मार्केट बन कर तैयार है, लेकिन नगर निगम की सुस्त रणनीति की वजह से यहां दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। इस मार्केट का उद्घाटन हुए दो हफ्ते बीत गए हैैं। इसके बाद भी निगम अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि यहां किन दुकानदारों को जगह देनी है। हालांकि, निगम ने दो बार आवेदन जरूर निकाला है, लेकिन शिफ्ट कराने की प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं की गई है। इसका खामियाजा आम पब्लिक उठा रही है।

हालत में सुधार नहीं

फुटपाथ दुकानदार संघ की महासचिव अनिता दास ने बताया कि राजधानी रांची में करीब 30 हजार फुटपाथ दुकानदार हैं, लेकिन नगर निगम की लिस्ट में यह संख्या आधी भी नहीं है। रांची के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम ने शहर के प्रमुख जगहों पर मार्केट बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को बसाया है। इन दुकानदारों को बसाने के पीछे नगर निगम का एकमात्र मकसद था शहर का ट्रैफिक स्मूथ हो और सर्दी-गर्मी व बरसात में हो रही परेशानी से इन फुटपाथ दुकानदारों को राहत मिले, लेकिन आज इस शहर का हाल बिल्कुल उल्टा है। यहां फुटपाथ दुकानदारों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर मार्केट का निर्माण करने के बाद भी सिटी की हालत में कोई सुधार नहीं आया है।

जल्द ही वेंडर वेजिटेबल मार्केट में दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा। इसकी प्रकिया चल रही है। वैसे दुकानदार जो जगह मिलने के बाद भी सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी।

संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर, आरएमसी